सैन्य छावनी में तब्दील हो गया एन डी डिग्री कॉलेज शमशाबाद*

 

सैन्य छावनी में तब्दील हो गया एन डी डिग्री कॉलेज शमशाबाद*

# दस दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प में 550 छात्र व छात्रा केडिट भाग ले रहे हैं।
# कैंप में प्रशिक्षण से नेतृत्व क्षमता का विकास होता है:- कर्नल रोहिल

आगरा, 15 जुलाई ,वन यूपी बटालियन , एनसीसी ,आगरा द्वारा कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप का आयोजन शमशाबाद स्थित एन डी डिग्री कॉलेज में प्रारंभ हुआ।ओपनिंग एड्रेस में कैंप कमांडेंट कर्नल एमएस रोहिल ने छात्र व छात्रा कैडेटों को संबोधित करते हुए कैंप के उद्देश्य को समझाया। उन्होंने कहा मिलकर अनुशासन में रहना व नेतृत्व क्षमता का विकास करना, यह कैंप का सामान्य उद्देश्य है। हाइजिन और सैनिटेशन की जानकारी तथा जल का उचित प्रयोग पर ध्यान देने पर विशेष बल दिया। कैंप में सैन्य जीवन की जानकारी से कैडिटों को अवगत कराया जाएगा। जिससे भविष्य में कैडेट सेना में अपना कैरियर बनाने को प्रेरित हो सकें। यह कैंप का मुख्य उद्देश्य है। कैम्प में डिप्टी कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल शशि कुमार राय ने बताया कि दिनभर की कड़ी ट्रेनिंग के बाद शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, जिसके द्वारा छात्र अभिरुचि का प्रदर्शन करेंगे एवं स्वयं को तरोताजा अनुभव करेंगे। साथ ही कैंप में थल सैनिक कैंप के लिए चयन प्रक्रिया भी चल रही है। कैम्प में डीईआई, आगरा कॉलेज, सेंट जॉन्स, सरस्वती विद्या मंदिर ,एपीएस, एसएमडीडी , चाहर वाटी इंटर कॉलेज आदि के कैडेट भाग ले रहे हैं।
कैंप में कैप्टन के सी दुबे, कैप्टन अमित अग्रवाल, कैप्टन मनीष कुमार, कैप्टन पवन परमार, लेफ्टिनेंट आशुतोष दुबे, फर्स्ट ऑफिसर ज्ञानेंद्र तिवारी के कुशल नेतृत्व में कैंप का संचालन हो रहा है।
सैन्य विषयों का संचालन सूबेदार मेजर बलदेव सिंह, सूबेदार नरेंद्र कुमार, सूबेदार विकास थापा, सूबेदार होशियार सिंह, सूबेदार सोमराज चरण, कैंप बीएचएम पीतांबर आले द्वारा होगा तथा लेखा कार्य राजेश कुमार , नरेश कुमार, हरेंद्र कुमार करेंगे।

 

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    अछनेरा।मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी…

    मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी। अछनेरा (आगरा)। प्राचीन परंपराओं को सहेजते हुए अछनेरा ब्लॉक के गांव महुअर में पूर्णिमा तिथि पर लगने…

    होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती के लिए नई नियमावली तैयार

      होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती के लिए नई नियमावली तैयार 44,000 पदों पर भर्ती की जाएगी शासन को भेजी गई भर्ती की नियमावली कैबिनेट की मंजूरी के बाद भर्ती प्रक्रिया…

    Leave a Reply