
फर्जी एससी एसटी के मुकदमें लगने पर पीड़ित के साथ करीब 200 ग्रामीणों ने सम्पूर्ण
समाधान दिवस नरैनी सीओ से लगाईं न्याय की गुहार
एसएसटी का कुछ लोग उठाते है गलत फायदा —— JDU नेत्री शालिनी सिंह पटेल
बाँदा_____ आपको बताते चलते हैं की मामला बाँदा जिले के थाना नरैनी के ग्राम सियारपाखा ग्रामपंचायत गुढा कलां के निवासी भगवानदीन 60 वर्षीय वृद्ध है जो की शांति प्रिय व्यक्ति हैं ग्रामीणों द्वारा बताया गया| भगवानदीन पिता, पुत्र व भतीजे 4 लोगों पर फर्जी एससीएसटी एक्ट धारा 354, 504,506 IPC 3(2) एस०सी०/एस०टी० लगाया गया है पीड़ित ने आरोप लगाया है की भईयाराम पुत्र गौरीशंकर द्विवेदी ग्राम प्रधान की चुनावी रंजिस थी| भगवान् दीन विस्वकर्मा विपक्ष के सपोर्ट में थे जिस कारण रंजिस मानते हुए भईयाराम द्वारा एक एससी महिला से चार लोगो पर फर्जी मुक़दमा लिखवाया गया | लोकतंत्र में आजादी है की कोई भी व्यक्ति अपना वोट किसी को भी दे सकता है किसी को भी सपोर्ट कर सकता है लेकिन मौजूदा हालत में कई ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं की चुनावी रंजिसों का लोग गलत फायदा उठाने लगते हैं ये पीड़ितों का कहना है | कुछ उसी गाँव की महिलाओं ने बताया है की इस महिला का व्यापार बन गया है फर्जी मुकदमा लिखवाना इससे पहले भी कई मुकदमे इस महिला के द्वारा लिखवाए गये हैं, और बताया गया है की महिला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की रहने वाली है और गया प्रसाद राजपूत के माकान में किराये से रहती हैं | उस महिला का इसी तरह का रवैया देखते हुए उसके माकान मालिक गया प्रसाद ने खुद बताया है की हम कई महीनो से मकान खाली करने को कह रहे हैं तो वो पतिपत्नी 376 में फंसाने की धमकी दे रहे हैं पीड़ित के साथ आये हुए और भी ग्रामीणों ने बताया है की भगवानदीन का पूरा परिवार बहुत ही शांति प्रिय परिवार है जिसका कोई किसी से लड़ाई झगडा नही था उसे व उसके परिवार को जबरन फंसाया गया है पीड़ित ने 14/07/2023 को अपर एसपी बाँदा से भी न्याय की गुहार लगाई थी | जब यह सूचना JDU की प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा शालिनी सिंह पटेल को मिली तो वो तुरंत उमेश तिवारी जिला मीडिया प्रभारी JDU के साथ मौके पर आकर पीड़ित परिवार के पक्ष में उनके साथ जाकर सी ओ नरैनी नितिन कुमार सिंह को शिकायत पत्र देकर कहा की मामले की निष्पक्ष जाँच की जाए | पीड़ित के पक्ष में आये हुए ग्रामीण छोटेलाल, रामजी, रवि प्रकाश, सुरेश कुमार दुबे, पप्पू, सविता देवी, सीमा देवी मुन्नी देवी, केतकी देवी आदि मौजूद रहे





Updated Video