दयाल बाग की 34 कॉलोनियों के दर्जनों लोगों ने चौधरी रामवीर सिंह और सौरभ चौधरी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में अर्ध नग्न प्रदर्शन किया धाकरण चौराहा से पैदल मार्च करते नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पोहचे जिला अधिकारी परिसर में जमकर नारेबाजी की जिला अधिकारी की गाड़ी के आगे धरने पर बैठ गए जिला अधिकारी मौके पर आए और समस्या बताने को कहा सौरभ चौधरी ने बताया की तीन साल पहले दयाल बाग की 34 कॉलोनियों में गंगाजल की पाइपलाइन बिछा कर घर घर कनेक्शन कर दिए टोंटियां लगा दी लेकिन आज तक गंगाजल नही दिया बिल भेज देते है जिला अधिकारी ने एसीएम प्रथम को मौके पर बुलाया और कहा की सारा मामला कल तक मुझे बताओ क्या चल रहा है ये लोग दो साल से जल निगम जल कल विभाग नगर निगम के चक्कर काट रहे है जिला अधिकारी ने हमे आश्वासन दिया जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा आप लोग घर जाइए साथ में रहे सत्यवीर चौधरी धर्मवीर चौधरी भूपेश कुशवाह आकाश शुक्ला आकाश चाहर अजय चाहर ललित यादव आदित्य यादव अमन सिंह अन्नू चौधरी अभिषेक सिंह आदि
दयाल बाग कॉलोनी वासियों ने जिला मुख्यालय पर अर्धनग्न किया प्रदर्शन
36 कॉलोनियों में नहीं पहुंचा गंगाजल पहुंचे तो पानी के बिल
जिला मुख्यालय पर अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद