कोरोना के कहर से वैसे ही गाइड व उनके परिजन भुखमरी की कगार पर है ।
समस्त शिल्पग्राम पार्किंग और पश्चिमी गेट पार्किंग के गाइडों के मुताबिक कई वर्षों से समस्त गाइड पार्किंग में अपनी गाइडिंग का कार्य करते चले आ रहे हैं ।
जिससे वह अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं ।
गाइडों के मुताबिक कुछ दिन से ठेकेदारों व कुछ दबंग लोगों ने गाइडों से अवैध वसूली करनी शुरू कर दी है ।
जब गाइड अवैध वसूली का विरोध करते हैं तो दबंग लोग उनके साथ मारपीट व गाली गलौज करने पर उतारू हो जाते हैं ।
पूर्व में भी गाइडों द्वारा पार्किंग पर अवैध वसूली की शिकायत पर एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने चलाया था अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ अभियान ।
एस पी सिटी रोहन पी बोत्रे के कार्यकाल में गाइडों पर नहीं हो रहा था ठेकेदारों द्वारा उत्पीड़न ।
एसपी सिटी रोहन बोत्रे का तबादला होते ही दबंग ठेकेदार व उनके दबंग लोग फिर गाइडों से अवैध वसूली करने पर हो गए उतारू ।
पीड़ित गाइडों ने आगरा एसएसपी से दबंग ठेकेदारों व उनके साथियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की की मांग ।
पीड़ित गाइडों के मुताबिक दबंग लोग नसरू , जफर , टीकम सिंह तोमर , पंकज गुप्ता , पोप सिंह यादव , अनूप यादव , गाइडों पर अवैध वसूली का बना रहे हैं दबाव ।
एसएसपी आगरा ने अवैध वसूली करने वाले ठेकेदार व उनके दबंग साथियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की कही बात ।
बड़ा सवाल आखिर दबंग ठेकेदार व उनके साथी किसके संरक्षण पाकर कर रहे हैं गाइडों से अवैध वसूली ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद