बहराइच * डीएम व पुलिस अधीक्षक के अगुवाई में आज भारी तादाद में जिले के सरकारी परिसरों तथा सार्वजनिक स्थलों में हुआ पौधरोपण *मनोज त्रिपाठी.

*बहराइच जिले भर में सरकारी परिसरों में व सार्वजनिक स्थानों पर भारी तादाद में पौधे लगाए गए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया,,
वृक्षारोपण जन आन्दोलन 2023 के अन्तर्गत प्रदेश में लगाए जा रहे 35 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य के दृष्टिगत आज दिनांक 22 जुलाई जिला अधिकारी मोनिका रानी के वृक्षारोपण पश्चात जिले के पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ,अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुवंर ज्ञानंजय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण मानवता की रक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने एवं वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद करने के लिये यह पहल जन जागरूकता लाने के किया गया है जो पूरे प्रदेश में मिसाल है , वृक्षारोपण के इस महाअभियान को सफल बनाने की अपील जिलाधिकारी की जो सफलतम प्रतीत होती दिखाई पड़ रही है , इस अवसर पर अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण ने भी पौध रोपण किया , इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थाने/चौकी/पुलिस कार्यालय परिसर में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा बड़ी संख्या में फलदार, छायादार आदि पौधों को लगाकर वृक्षारोपण अभियान में अपना योगदान किया जा रहा है, ब्लॉक प्रमुख जे पी सिंह नवाबगंज व प्रमुख बलहा विजय वर्मा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला अघ्यक्ष कृपाराम वर्मा ने पौध रोपण किया गया तथा जिले के सांसद, विधायक ने व अन्य प्रमुखों ने अपने – अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण किया तथा अधिकरियों और जन प्रतिनिधियों द्वारा आज बढ़ चढ़ कर पौध रोपण में हिस्सा लिया गया । मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787.।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जन्म जयंती होगी ऐतिहासिक : राकेश बघेल

    धनगर महाकुंभ में डेढ़ लाख लोगों को व्यवस्थित करने लिए हुई बरारा में बैठक 31 मई को सिकंदराऊ में लगेगा धनगर महाकुंभ, भरेगें हुंकार संवाददाता अर्जुन रौतेला। आज जनपद आगरा…

    करणी सेना की कोर कमेटी की बैठक आगरा में संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने दिया बड़ा बयान**

      **करणी सेना की कोर कमेटी की बैठक आगरा में संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने दिया बड़ा बयान** आगरा। होटल ब्लू हेवन, आगरा में करणी सेना की कोर…

    Leave a Reply