योगी जी 2027 में आप की सरकार नहीं बनने देंगे दलाल, स्वास्थ्य विभाग आगरा के दलाली का अद्भुत कमाल, जांच के नाम पर सिर्फ़ भरते हैं जेब।

 

योगी जी 2027 में आप की सरकार नहीं बनने देंगे दलाल, स्वास्थ्य विभाग आगरा के दलाली का अद्भुत कमाल, जांच के नाम पर सिर्फ़ भरते हैं जेब।

आगरा:– श्री हरि हॉस्पिटल पर मरीज ने गंभीर आरोप लगाए हैं बताया जा रहा है मरीज वीडियो में कह रहा है की उसका एक्सीडेंट हुआ था तो उसको श्री हरि हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था वहा के फर्जी डॉक्टर ने पैरों में प्लेट डालने के एवज मै 1 लाख 90000 ले लिए पर प्लेट तो डाली ही नही दूसरे हॉस्पिटल पर जब उसने एक्सरा कराया जब उसे पता लगा इस हॉस्पिटल के मालिक मोहित अग्रवाल का विवादों से पुराना नाता है और वह भी हो तो क्यों नहीं कमला नगर में एक अंडे बेचने वाला डॉक्टर जो बन बैठा कुछ वर्ष पूर्व शुरुआत में आगरा के खंदारी पर खोला गया था गणेशा हॉस्पिटल जिसको चिकित्सा अधिकारी द्वारा सील किया गया उसके बाद भी उन्होंने सबक नहीं लिया फिर खोल लिया अब्बू लाला दरगाह के सामने अर्श हॉस्पिटल जिसमें एक वरन के मरीज की मौत हो गई किस्मत ने यहां भी उनका साथ नहीं दिया उसके बाद इन्होंने सुल्तानगंज चौराहे पर एक हॉस्पिटल खोला वहां एक बच्चे की मौत की वजह से हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ हुई इनको वहां से भी भागना पड़ा उसके बाद यह पहुंच गए इटावा में इन्होंने बालाजी हॉस्पिटल खोला जहां महिला की मौत पर इनको वहां से पीटकर भगा दिया गया कहते है समय खराब हो तो उठ पर भी बैठो तो कुत्ता काट जाता है वहां भी ऐसा कुछ हुआ ईश्वर ने वहां भी उनका साथ नहीं दिया क्योंकि डॉक्टर होते तो ईश्वर साथ देता वहां से भी इनको भागना पड़ा फिर पहुंच गए हाथरस वेदांता हॉस्पिटल वहां पर भी यह न्यूरो सर्जन बनकर ऑपरेशन कर रहे थे अधिकारियों ने पाया कि वेदांता हॉस्पिटल के संचालक की योग्यता महज बी. कॉम है और उसके द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा था। मोहित अग्रवाल द्वारा गंभीर रोगियों का इलाज कर और उनको दवाएं देकर उनके जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा था। नोडल अधिकारी डॉ. डीके अग्रवाल की तहरीर पर वेदांता हॉस्पिटल के संचालक के खिलाफ यह चौथा मुकदमा दर्ज किया गया था। उस समय रहे हाथरस गेट कोतवाली के एसएचओ चतर सिंह राजौरा ने बताया था कि संचालक, बीएएमएस यानि आयुर्वेदिक चिकित्सक सहित अन्य अज्ञात स्टाफ के खिलाफ धारा 420, 338, 384, इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1860 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था मोहित अग्रवाल और तीन कर्मचारियों को पहले ही जेल भेजा जा चुके है सूत्रों की माने तो इनको 3 महीना 15 दिन की जेल हुई इन जनाब को देखिए ना तो कोई डिग्री है ना ही कोई एक्सपीरियंस और कभी न्यूरो सर्जन कभी सर्जन कभी एमबीबीएस बन जाते है जहां आगरा के सीएमओ एक तरफ अभियान चला रहे हैं फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ वही इस फर्जी डॉक्टर की तरफ आगरा के चिकित्सा अधिकारी का ध्यान क्यों नहीं जाता आखिर बिना रिसेशन के कैसे यह फर्जी डॉक्टर हॉस्पिटल खोल लेता है ।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Editor In Chief TN NEWS 24

    बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

    Related Posts

    भाइयों के बीच विवाद में एक की मौत, बिटोरे में डालकर जलाया

    आगरा/फतेहपुर सीकरी। ग्राम पंचायत दुल्हारा में बीती रात्रि तीन भाइयों के बीच हुए विवाद और मारपीट में एक भाई की मौत हो गई। परिवार वालों ने साक्ष्यों को मिटाने के…

    अहारन में शराब ठेका बना भ्रष्टाचार का अड्डा? समय से पहले और बाद में खुलेआम बिक्री, पुलिस पर उठे सवाल

    **अहारन में शराब ठेका बना भ्रष्टाचार का अड्डा? समय से पहले और बाद में खुलेआम बिक्री, पुलिस पर उठे सवाल**   **आगरा (बरहन), 25 अप्रैल |** उत्तर प्रदेश के जनपद…

    Leave a Reply