
यहां हुकूमत हमारी चलेगी । जहां हम खड़े होते हैं वही कानून बनते हैं ।कौन होते अधिकारी और कौन होता है शासन प्रशासन ..?
आगरा:– स्मार्ट सिटी आगरा का अद्भुत कारनामा । यहां किसी को किसी अधिकारी शासन-प्रशासन या किसी के आदेश या फिर कहें किसी मानक की आवश्यकता नहीं । मामला जनपद आगरा के थाना ताजगंज के गांव कुटिया का है जहां पर ताली को जबरन बंद कर सार्वजनिक मार्ग पर खुद ही नाली का निर्माण कर रहे हैं ।
यह कहना कोई गलत नहीं जैसा कि आप देख रहे हैं किस सार्वजनिक मार्ग पर अपने हुकूमत के समक्ष विकास कार्य को अंजाम दिया जा रहा है ।
सार्वजनिक मार्ग है सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है सड़क के किनारे बनने वाली नालियों को बंद किया जा रहा है और खुद ही बीच सड़क में बिना किसी मानक या बिना किसी ठेकेदार के अवैध तरीके से नाली का निर्माण किया जा रहा है विरोध करने पर भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा ।
क्योंकि जहां पर यह खड़े होते हैं हुकूमत और आदेश वहीं से बनना शुरू हो जाते हैं ।
क्या इनका सुबह के किसी बड़े राजघराने से संबंध है..? या फिर बड़े माफिया के राइट हैंड है..?
लेकिन भूल रहे हैं कि हां यूपी है यहां पर बाबा का बुलडोजर मिट्टी में मिलाने का काम करता है ।
अब आखिर देखना यह है इनकी हुकूमत अवैध तरीके से सार्वजनिक सड़क पर बनाई जा रही नाली और बंद की गई नालियों के काम को रोका जाएगा ।
इनकी दबंगई पर शिकंजा कसा जाएगा या फिर किसी राजनीतिक घराने का संरक्षण प्राप्त है इन महोदय को ।
बताते चला है कि मामला जनपद आगरा के थाना ताजगंज के गांव कुटिया का है जहां पर ताली को जबरन बंद कर सार्वजनिक मार्ग पर खुद ही नाली का निर्माण कर रहे हैं ।





Updated Video