आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण में किया जा रहा पुरानी ईंटों सहित घटिया सामग्री का प्रयोग
विकासखंड-महसी के ग्राम पंचायत जोतचांदपारा के मजरा महाराजगंज के संविलयन विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण हो रहा है जिसमें पुरानी ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। अभी एक महीने पहले ही पुरानी आंगनबाड़ी केंद्र की नीलामी की गई थी जिसको तोड़कर नया केंद्र बनाया जा रहा है नींव का कार्य प्रगति पर है आपको बताते चलें तोड़े गए आंगनबाड़ी केंद्र की ही ईंटों का प्रयोग नये आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में किया जा रहा है उसके साथ ही मानक विहीन निम्न स्तर की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस जानकारी के आधार पर जब अमर उजाला महसी प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर हो रहे निर्माण का निरीक्षण किया गया तो ग्रामवासियों की शिकायत सही निकली नींव से लेकर टाइ बीम तक चल रहा निर्माण कार्य पुरानी ईंटों द्वारा ही किया जा रहा है। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी महसी हेमंत यादव से बात की गई तो उन्होंने कंस्ट्रक्शन इंजीनियर आदर्श पांडे को भेज कर जांच करने की बात कही जिसके बाद आदर्श पांडे कंस्ट्रक्शन इंजीनियर महसी ने फोन पर बताया कि मौके पर नई ईंटों का ही प्रयोग किया गया है जबकि मौके पर लगी ईंटों में पुरानी बिल्डिंग का सीमेंट बालू भी चिपका साफ-साफ दिख रहा है पर उन्होंने इसे सिरे से खारिज करते हुए बैखौफ बताया गया कि सब कुछ सही चल रहा है।
इसके बाद जब खंड विकास अधिकारी महसी हेमंत यादव को दोबारा फोन किया गया तो उन्होंने भी सब कुछ सही की पुष्टि कर दी यह है मनमानी रवैया,, ग्रामपंचायत पूरे सीताराम में किए गए वृक्षारोपण के बाद जो पौधे सूख गए थे उनकी खबर प्रकाशित हुई यह भी उनका मानना सूख जाने दो इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयान देने वाले खंड विकास अधिकारी महसी हैं जिनको यदि सत्यता से कोई भी पत्रकार अवगत करवाता है तो यह मानते हैं कि यह सब चलता है ग्रामवासियों की मांग है कि जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा मौके पर तकनीकी जांच व स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित कार्यदायी संस्था पर प्रभावी कार्रवाई की जाये । मनोज त्रिपाठी बहराइच 8081466787,।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।