
आगरा। कमिश्नरेट थाना सिकंदरा की चौकी रूनकता पुलिस ने अवैध तमंचा लेकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल। 
आपको बता दें रूनकता पुलिस को सूचना मिली की खडवाई नहर पर एक युवक जिंदा कारतूस के साथ अवैध तमंचा लिए खड़ा है। सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी कुंवर पाल सिंह ने मुखबिर की बताई हुई जगह का घेराव कर। दबिश देते हुए अवैध तमंचा लिए खड़े युवक को फौरन किया गिरफ्तार। अभियुक्त की तलाशी लेने पर एक 315 बोर का तमंचा सहित दो जिंदा कारतूस हुए बरामद। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल। गिरफ्तार करने वाली टीम में ,कुंवरपाल सिंह चौकी प्रभारी रूनकता, उप निरीक्षक, राजकुमार व्यास, थाना सिकंदरा, हेड कांस्टेबल ललितेंद्र सिंह , कॉन्स्टेबल अरुण कुमार, मौजूद रहे।





Updated Video