
पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा अपृहताओ/ पीडिताओ की बरामदगी व घटना में सम्मलित अभियुक्तगण के विरुद्ध गिरफ्तारी के सम्बन्ध में प्राप्त आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह द्वारा गठित टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 113/2023 धारा 363/368 भादवि0 में नामित *अभियुक्त 1. मुमताज पुत्र गुलाम निवासी भुण्डेपुरवा दा0 धवरिया थाना जरवलरोड जनपद बहराइच 2. अकरम पुत्र मोहम्मद अनवर निवासी बकला थाना परसपुर जनपद गोण्डा* को 17 अगस्त 23 को जरवल तिराहे से समय करीब 11.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया बाद बिधिक कार्यवाही अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 अनिल कुमार , कां0 राहुल कुमार .महिला आरक्षी सौम्या पांडेय शामिल रहे ।मनोज त्रिपाठी बहराइच 8081466787.।





Updated Video