“धर्म-धर्मात्मा-धर्ती रक्षार्थ निकली भगवान् सदानन्द जी की भव्य शोभा यात्रा

धर्म-धर्मात्मा-धर्ती रक्षार्थ निकली भगवान् सदानन्द जी की भव्य शोभा यात्रा ”

 

दि0 6 सितंबर 2023, महुअर किरावली, आगरा

 

सन्त ज्ञानेश्वर स्वामी सदानन्द जी परमहंस द्वारा संस्थापित संस्था सदानन्द तत्त्वज्ञान परिषद् केे परमधाम आश्रम, महुअर की आयोजन में किरावली स्टेशन से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवद् भक्तसेवकों के द्वारा धर्म धर्मात्मा धरती के रक्षार्थ सत्य-धर्म संस्थापनार्थ चतुर्युगीन भगवदावतार भगवान विष्णुजी , भगवान रामजी , भगवान कृष्णजी एवं भगवान सदानन्दजी की शोभा यात्रा निकाली गई । संस्था के प्रमुख कमलजी ने कहा शोभा यात्रा का मूख्य उद्देश्य जनताको वास्तविक धर्म की जानकारी देकर समाज में धर्म के नाम पर फैले आडम्बर ढोंग पाखण्ड को मिटाना है । आज अज्ञानतावश धर्म को अलग अलग सम्प्रदायों मे बाँट दिया गया है जबकी धर्म एक था एक है और एक ही रहनेवाला खुदा गॉड भगवान सतश्री अकाल का एक दोष रहित सत्य प्रधान अमरता उन्मुक्तता से युक्त सर्वोत्तम सनातन विधान है , जीसमे रहकर जीवन जीया जाता है ।

कमल भैया जी ने कहा आज सभी वर्ग सम्प्रदाय तथा गुरु जी लोगों को एक ही मंच में एकसाथ उपस्थित होकर सभी अनुयायी, जन समाज को एक ही खुदा गॉड भगवान् सत श्री अकाल के प्रति प्रेषित करना चाहिए न की अपने में साटना चाहिए , सनातन धर्म का सूत्र वसुधैव कुटुम्बकम को आत्मसात करना चाहिए। जब खुदा गॉड भगवान् सत श्री अकाल परमात्मा परमेश्वर एक है तो फिर उसके नाम पर ये अनेक सम्प्रदाय क्यों ? सम्प्रदाय भेद भाव तो अज्ञानता का मूलक है। हमारे सदगुरु देव संत ज्ञानेश्वर स्वामी सदानन्द जी परमहंस ने हमें वही ज्ञान दिया जो श्री विष्णु जी श्री राम जी , श्री कृष्ण जी ने अपने अपने शिष्यों को दिया।

 

शोभा यात्रा में संस्था के प्रमुख कमलजी , सतश्री मीराजी, सतश्री सरोज देवी, रोहित, कपिल एवं देश विदेश से आए श्रद्धालु एवं सन्त महात्माओं की उपस्थिती रही ।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    सूरत शहर के वडोद पांडेसरा विस्तार में राम कथा का आयोजन

    गुजरात के सूरत शहर में आज से वृंदावन से पधारे आचार्य श्री सरस महाराज जी के मुखारविंद से राम कथा का आयोजन बड़ौद आवास के सामने लक्ष्मी नगर में आयोजीत…

    अरशद अजीम फरीदी 17 वे सज़्ज़ादा नसीन

    फतेहपुर सीकरी हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह के 17वें सज्जादानशीं बने पीरजादा अरशद फरीदी चिश्ती की सोमवार को पगड़ी रस्म (दस्तारबंदी) हुई। खानकाहों, दरगाहों के धर्मगुरुओं, मौलवी व सज्जादानशीं…

    Leave a Reply