जन्माष्टमी के मौके पर कस्वा किरावली मै दही-हांडी व जगह जगह मंदिर की सजावट व होंगे बड़े बड़े कार्यक्रम लोग इस मौके पर तैयारी में जुट गए हैं. इस उमंग में बाजार भी पीछे नहीं है. बाजारों में भी रौनक लौटी है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. अपने बच्चों को लड्डू गोपाल के रूप में सजाने के लिए भी महिलाएं पोशाक खरीद रही हैं तो वहीं इस बार कान्हा को झूला झुलाने के लिए अलग-अलग तरह के पालने की धूम है.
आज भव्य तरीके से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. खासकर किरावली में जन्माष्टमी को लेकर सप्ताह पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस बार लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि बाजारों में रौनक लौटी है. डालचंद राजकुमार मित्तल पोशाक विक्रेता ने बताया इस बार ठाकुर जी को सजाने के बाजार मै नए आयटम आए है जैसे चस्मा, जूती, पर्स ,लैपटॉप, ढोलक , बैटबॉल, अनेक प्रकार के आयटम लोग भी जमकर इस मौके पर खरीदारी कर रहे हैं और अपने कान्हा को सजाने के लिए डिज़ाइनर पोशाक के साथ पालना सिंघासन जैसे आयटम भी खूबसूरत से खूबसूरत खरीद रहे हैं.
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद