
आगरा :– वर्ल्ड रिकॉर्ड दैनिक झंडा रोहण कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला सुरक्षा बोर्ड की पुरी टीम को अवसर मिला इस कार्यक्रम में मुख्य आतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती हिना सेठ जी ने दैनिक झंडा रोहण किया इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्ट्मी की शुभकामनाएँ दी एवं तिरंगा चोक कार्यक्रम खैरिया मोड चौराहा बाजार कमेटी को इस कार्यक्रम के लिये धन्यवाद किया आज वर्ल्ड रिकॉर्ड दैनिक झंडा रोहण कार्यक्रम का 2050 वां दिवस रहा है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के कानूनी सलाहकार श्री सलमान अब्बासी जी के साथ उपाध्यक्ष श्रीमती हिरदेश सागर, आगरा अध्यक्ष सादिया बारसी, मन्तशा, जॉली लाल, निशा सुलतान, फ्लोरेन्स,करुणा नागर,नमृता सिंह, ममता देवी,मधु, हेमलता, अमित सागर, मीडिया प्रभारी गोपी चन्द, ओमकार जी रेहान अली, रिज़वान खान, निजामउद्दीन, अरुण कुशवाह, विनोद कुमार, रवि कुमार, भुपेन्द्र,श्रीनिवास,मूलचन्द, रोबिन लाल,रॉबर्ट मसीह आदि लोग कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे हम धन्यवाद करते हैं तिरंगा चोक कार्यक्रम खैरिया मोड चौराहा बाजार कमेटी के अध्यक्ष श्री राजेश यादव जी की पुरी टीम का इस वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यक्रम को लगातार करते आ रहे हैं हम कामना करते हैं की ये कार्यक्रम भविष्य में भी इसी प्रकार होता रहे ।





Updated Video