
थाना सुजौली अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा , नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में गठित टीम व थानाध्यक्ष सुजौली के नेतृत्व में उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव,उप निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप बौद्व, महिला आरक्षी रोशनी पासवान, महिला आरक्षी कनक सरोज ने मिलकर आज ११७/२३धारा ३६३/३६६/३७६भादवि व पाक्सो एक्ट में वांक्षित अभियुक्त विनोद सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी मंगल पुरवा दा० चहलवा थाना सुजौली को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा अपहृत महिला को भी बरामद कर लिया गया। मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।





Updated Video