गोपाल किरन समाजसेवी संस्था का कॉन्क्लेव
एवम
अवार्ड – 2023 समारोह आयोजित
________________
प्रोफेसर डॉ. श्रीमति अनसूया एन झूला,डॉ.जय बागुल,प्रा प्रेमलाल नाईक, सुधांशु चक्रवर्ती, श्रीलता सुरेश,प्रेमा, शिक्षिका मनीषा चौधरी,जलेश्वरी,आदि सम्मानित |
_________
कोलकाता (प .बंगाल ) गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा दी इंटरनेशनल क्रिएटिविटी कॉन्क्लेव एंड ब्रिल्लिंसी अवॉर्ड भारतीय भाषा परिषद, कोलकाता में डॉ. बी. पी. अशोक,( पुलिस अधीक्षक लखनऊ ,उ.प्र .), के अतिथि मै आयोजित हुआ अशोक जी ने बड़े ही सधे हुए अंदाज में इस कांफ्रेंस के विषय के अनुरूप, रचनात्मकता अर्थात क्रिएटिविटी को सच्चे अर्थ में परिभाषित किया और किसी भी विकसित और सुसंस्कृत समाज के निर्माण में इसकी मुख्य भूमिका बताई। असमानता देश के विकास में बाधक है जिसकी समाप्ति के बिना सामाजिक न्याय ,सशक्तिकरण की कल्पना नही की जा सकती।देश को सशक्त बनाना है तो सभी देशवासियो ने समानता की शुरुआत अपने से करनी चाहिए
। प्रो. मो. सिराजुल इस्लाम साहब ने अपने मर्मशील वक्तव्य में शिक्षा का उद्देश्य सच्चा मनुष्य होना बताया और इस बात पर विशेष बल दिया कि एक सच्चे शिक्षक का कर्म बेहतर इंसान पैदा करना है जो किसी भी प्रकार के वाद से रहित हों। प्रो. डॉ दिवाकर एस गौड़ ने अपनी एक मौलिक कविता के माध्यम से शिक्षण की रचनात्मकता पर जोर दिया और क्रिएटिविटी को शिक्षण का एक अभिन्न अंग माना। साथ ही संविधान पर उन्होंने एक चर्चा आयोजित की और यह निष्कर्ष निकाला कि अब संविधान में थोड़े संशोधन कि आवश्यकता है ताकि हमारा लोकतंत्र और अच्छा बने। प्रो डॉ. श्रीमति अनसूया एन झूला जी ने गरीबी विषय पर समूह चर्चा आयोजित की और गरीबी उन्मूलन के कुछ उपाय भी बताए। साथ ही उन्होंने अपनी कर्णप्रिय आवाज़ में बंगला भाषा में एक सुमधुर गीत गा सदन की खूब तालियां बटोरीं और समा बांध दिया। संस्था के प्रमुख श्रीप्रकाश सिंह निमराजे जी ने अथक परिश्रम कर यह बेहतरीन कार्यक्रम कलकत्ता की सांस्कृतिक भूमि पर आयोजित किया इसके लिए सभी उपस्थित विद्वतजन ने उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की I इस कार्यकम मै विशेष अतिथि के रूप मै प्रो .मो . सिराजुल इस्लाम ( विभागाध्यक्ष दर्शनशास्र ,विश्व भारती शांति निकेतन, कोलकाता ,*डॉ. मुहम्मद ओसामा,राष्ट्रीय रिसोर्स पर्सन,उड़ीसा, प्रोफेसर डॉ. दिवाकर एस. गौड़,गुजरात, प्रा डॉ. मोतीलाल सावंत महाराष्ट्र, अध्यक्षता श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ,अध्यक्ष, गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने की ।इसके साथ ही अन्य अतिथि उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर समूह चर्चा का आयोजन किया गया ,जिसका विषय इस प्रकार था – गरीबी उन्मूलन ,सामाजिक न्याय और संविधान ,महिला सशक्तीकरण ,आधुनिक विश्व एवं युवा बेरोजगारी । सदन में सभी प्रतिभागियों ने समूह चर्चा में बढ़चढकर हिस्सा लिया।
कोलकाता में शामिल , जन को
राष्ट्रीय शिक्षक रत्न ,अंतरास्ट्रीय
शिक्षक शिरोमणी अवॉर्ड, किरन सुपर आयरन लेडी अवार्ड, सिंबल ऑफ नॉलेज आईकोन अवार्ड से सील्ड ,सर्टिफिकेट, मेडल देकर देश के सभी चयनित जनों को संस्था की और से अनमोल रत्नों को सम्मानित किया गया।
कार्यकम के आरंभ संस्था का परिचय, उद्देश्य पर गोपाल किरन समाजसेवी संस्था अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे जी ने डाला कहा कि देश के विकास में जातिवाद बहुत बड़ी बाधा है ।
अतिथियों का स्वागत निमराजे के अलावा अन्य जनों ने तिरंगा के बेज , पुष्प के गुलदस्ता के साथ किया , अवार्डी का स्वागत नीला रंग का बेज लगाकर स्वागत किया जाकर कोलकता के स्थानीय बच्चो द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया कोलकाता में सुधांशु कुमार चक्रवर्ती ने एकल अभिनय की भूमिका के माध्यम से नाटक सत्ता का मंचन कर खूब वाहवाही लूटी। राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों,लेखकों,कवियो ने अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन किया । इस कार्यक्रम में इस देश के विभिन्न प्रांतों के अलावा विदेश के शिक्षाविदों की उपस्थिति देखी गई।।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मनीषा चौधरी ,कोलकाता ने किया । निम्न प्रमुख जनों को सम्मानित किया गया जिसमें कि सर्व गयाराम ध्रुव, धमतरी, मो.सिराजुल इस्लाम , प्रोफ़सर प्रभारी,विश्व भारती ,शांति निकेतन, डॉ. श्रीलता सुरेश
अंजू सिंह,बैंगलोर,मणिप्रभा प्रभा त्रिपाठी ,प्रधानाध्यापक, शासकीय माध्यमिक विद्यालय साहसपुर, सारंगढ़, छत्तीसगढ़,डॉ संजू भटा पाटील, प्राचार्य,डॉ.मोतीलाल लक्ष्मण,प्रा.प्रेमलालनुरानाईक, सहायक प्राध्यापक, कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय अक्कलकुवा नंदूरबारस,प्रा रवींद्र आर बोरसे, सहायक प्राध्यापक, आर्टस्, सायन्स एवं कॉमर्स कॉलेज चाळीसगाव,डॉ गौतम मदन मोरे सहयोगी प्राध्यापक आर्टस्, सायन्स एवं कॉमर्स कॉलेज तळोदा,डॉ जितेंद्र भीमराव बागुल, प्रोफेसर डॉ. श्रीमति अनसूया एन झूला,अर्थशास्त्र आर्ट्स एवम साइंस कॉलेज गोधरा गुजरात, प्रोफेसर डॉ. दिवाकर एस. गौड़ लिखिए।
,एसोसिएट प्रोफेसर अंग्रेजी, एसपीटी आर्ट्स एवम साइंस गोधरा गुजरात,विनोद कुमार सीताराम दुबे शिक्षक, भांडुप ,मुंबई ,राजकुमार यादव,मुबई, सुवर्ण बी. सुराकोड़ा , प्रेमा नादुविनामनी, धारवाड़, उर्मिला सीडर, रायगढ़,
नीरज नयन आनंद,शिक्षक
कटिहार, बिहार, पांचाल देवीदास श्रीनिवासराव तुलजापुर, ओस्मानाबाद, डा. डुमनार विट्ठल हुलप्पा ,सुश्री उमा उपाध्याय.प्राथमिक शिक्षक शा.प्रा.विद्यालय,शिकारीटोला ,भालापुरी, ब्लॉक-समनापुर, जिला-डिंडौरी, डा. पुष्पा रानी असिस्टेंट प्रोफेसर,इंदु रानी,कवियत्री, शिक्षक
अमरोहा,डॉ सुधांशु कुमार चक्रवर्ती,उच्च माध्यमिक विद्यालय ,जफराबाद ,देसरी ,वैशाली ,बिहार,डॉ. माधुरी त्रिपाठी, उप संचालक कृषि, साहित्यकार/ कवियत्री/ ओडिसी एवं बिहू नृत्यांगना ,रायगढ़, छत्तीसगढ़, वन्दना सिंह यादव , डा. अब्दुल
कासिम अब्बासी , प्रधानाध्यापक
विद्यालय पी.एस. गोसाईगंज-2
लेखक, कवि, शायर,समाजसेवी, अमेठी , लखनऊ , शिक्षिका मनीषा चौधरी आर्य कन्या महाविद्यालय,
जेनेटबेन क्रिश्चियन,अहमदाबाद,
गुजरात,सुनीता श्रीवास्तव प्रिन्सिपल प्रा.वि. तमेहड़ी,दुबेपुर सुलतानपुर,बनवारी शर्मा,रुह, लेखक ,साहित्यकार ,सीनियर असिस्टेंट ,राजकीय उच्च माध्यमिक वि.पालका ब्लाक- नगर ,भरतपुर, डॉ. व्ही.
कस्तूरी बाई , माया एस. एच. पुणे, प्रोफेसर डॉ .रजनी भीमराव गेडाम, डॉ. सारिका विष्णु केदार ,
एसोसिएट प्रोफेसर, राठवा छत्रसिंह मधुसिंह , मंजुलता मेसरा व्याख्याता, बिलासपुर,डॉ. मुहम्मद ओसामा, उड़ीसा,कमला आर्य, शिक्षक,जी.पी.एस, सेरा विजयपुर, चमोली , मोहन सिंह गोंड, शिक्षक, दमोह, डॉ. अमृता चतुर्वेदी, डॉ. गोपाल चंद्र मिश्रा, पूर्व उपकुलपति ,रामनारायण मेहर, शिक्षक, आगर, डॉ. पंकज कुमार बर्मन, शिक्षक, कटनी, जलेश्वरी गेंदले, शिक्षक,
कवि, सामाजिक चिंतक , मुंगेली,
काजल पात्रे,ग्राम – कडार ,पोस्ट- दतरेंगी,बलौदाबाजार- भाटापारा
छत्तीसगढ़, अश्वनी डहरिया, बिलासपुर, डॉ. इंदू रवि, गाजियाबाद आदि को समानित किया गया।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़