
अधिवक्ता एकता जिंदाबाद… एडवोकेट हरजीत अरोड़ा सम्पूर्ण प्रदेश के प्रत्येक बार संघ के माननीय अध्यक्ष/ महामंत्री/ महासचिव एवं मुख्य रूप से प्रत्येक अधिवक्ता बंधु से यह अपील करती हूं कि सभी हापुड़ के अधिवक्ताओं का भरपूर साथ दें व अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू कराने हेतु जारी इस आंदोलन में अपनी भूमिका अवश्य निभाएं, यह मांग हापुड़ ही नही सम्पूर्ण प्रदेश के हर एक अधिवक्ता की मांग है, कृपया कर हापुड़ के साथियों की हौसला अफजाई व उनका समर्थन करने हेतु हापुड़ अवश्य पहुंचें व अधिवक्ता एकता का परिचय दें, यह समय दोबारा वापस नहीं आएगा, कृपया करके हापुड़ के अधिवक्ताओं का साथ अवश्य दें, इस बार नहीं हुआ तो आगे की कोई संभावना प्रतीत नहीं हो रही, अभी नहीं तो कभी नहीं !!!!!
उन सभी अधिवक्ताओं का चरण वंदन करती हूं जो अभी भी हापुड़ के अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और तीव्र गति से अन्य जिलों के अधिवक्ता बंधु भी अपना समर्थन देने आ रहे हैं,
मैं भी अपने स्तर से अधिवक्ताओं को जोड़ने का प्रयास कर रही हूं, आप भी करिए, बूंद बूंद से ही घड़ा भरेगा !!!!!
और हां एक शब्द बहुत सुना है… जयचंद !!!!!!!!!!
हरजीत अरोड़ा, एडवोकेट, सिविल कोर्ट, आगरा…
प्रत्याशी, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश…





Updated Video