
मैनपुरी में शोहदे की छेड़खानी पर चंडी बनीं बेटियां, दो मिनट ही जान की भीख मांगने लगा शोहदा, जानें क्या किया
मैनपुरी में स्कूल से आतेजाते समय छात्राओं से अश्लील हरकतें करना एक शोहदे को भारी पड़ गया। शोहदे को छात्राओं ने अच्छा सबक सिखा दिया। छेड़खानी पर छात्राओं ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी।
गुरुवार को उसने फिर कमेंट किया तो एक छात्रा और उसकी साथी छात्राओं ने युवक को पकड़ लिया और उस पर टूट पड़ीं। उसकी तबीयत से हजामत बनाई। देखने वालों की भीड़ लग गईं। रोज छेड़खानी करने वाला शोहदा जान की भीख मांगने लगा, लेकिन बेटियों ने एक न सुनीं। जमकर धुनाई कर दी। जानकारी देकर छात्राओं ने अपने परिजनों को भी बुला लिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने भी उसे पीटा और सूचना देकर डायल 112 पुलिस को बुला लिया।
लोग बोले, इसी तरह हिम्मत दिखाएं छात्राएं
- डायल 112 पुलिस उसे थाने ले गई और पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया और उसे जेल भेज दिया है। छात्राओं के इस हौसले की इलाके में सराहना की जा रही है। लोगों का कहना है कि छात्राएं इसी तरह से हिम्मत दिखाएंगी तो शोहदों की हरकतों पर रोक लगेगी और उन्हें सबक भी मिल जाएगा।





Updated Video