
मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के एक गांव में बहू को घर में अकेला पाकर ससुर की नीयत खराब हो गई। बहू को पकड़ने के बाद उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने पिटाई करना शुरू कर दिया।
https://fb.watch/ncfI1OZf7u/?mibextid=NSMWBT
इस दौरान शोर सुनकर जिठानई उसे बचाने आई, तो ससुर ने उसे भी नहीं छोड़ा। घटना के बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत की। वहां सुनवाई न होने पर एसपी के पहुंची। एसपी के आदेश पर किशनी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जेठानी को भी नहीं छोड़ा
पीड़िता ने बताया कि उसकी चीख पुकार सुनकर आईं जेठानी पर भी ससुर टूट पड़ा और उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह दोनों ने ससुर से खुद को बचाया और घर से भाग निकलीं। इसके बाद पीड़िता मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची, लेकिन वहां पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। बाद में पीड़िता न्याय की गुहार लगाने एसपी के पहुंची। एसपी के आदेश पर किशनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बताया गया है कि इस घटना के बाद आरोपी ससुर फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।





Updated Video