सुहागरात के समय पति की खुली पोल, नई दुल्हन ससुराल छोड़ पहुंच गई थाने, सुनाई आपबीती
उत्तर प्रदेश :– बांदा में एक विवाहिता रोते-बिलखते थाने पहुंची. वहां उसने अपनी आपबीती बतानी शुरू की, जिसे सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए. मामला ही कुछ ऐसा था. नई दुल्हन ने बताया कि पति और ससुराल वालों ने उसके साथ न केवल धोखाधड़ी की है.
दुल्हन ने बताया, ”रोज इसी बात को लेकर हमारे बीच लड़ाई होती थी. मैं बर्दाश्त करती रही कि पति किसी न किसी दिन तो सुधर ही जाएंगे. लेकिन वो दिन कभी आया ही नहीं. फिर एक दिन भी इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने मुझे घर से बाहर निकाल दिया. मैं जैसे-तैसे करके बांदा पहुंची.”
बांदा पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले में जांच जारी है.
बल्कि, उसे प्रताड़ित भी किया है.
महिला ने बताया कि वह बांदा की रहने वाली है. उसकी शादी 26 जून 2023 को हरदोई में हुई थी. पहले तो रिश्ते के समय ससुराल वालों ने दहेज की कोई डिमांड नहीं की. लेकिन जिस दिन बारात आई, उस दिन वे लोग दहेज में कार मांगने लगे. पीड़िता ने बताया कि हमारी आर्थिक स्थिति इतनी खास नहीं थी कि हम उनकी कार की डिमांड पूरी कर पाते. हमने उनसे विनती की. रिश्तेदारों ने भी उन्हें समझाया, जिसके बाद जैसे-तैसे करके विदाई हुई.
पीड़िता ने बताया, ”लेकिन जैसे ही मैं ससुराल पहुंची तो ससुराल वाले मुझे दहेज का ताना मारने लगे. यहां से वो फिर सीधे गुजरात चले गए. क्योंकि मेरे पति गुजरात में काम करते हैं. गुजरात आकर जिस दिन हमारी सुहागरात थी, तब मुझे पता चला कि मेरे पति के किसी और महिला के साथ अवैध संबंध हैं. उस महिला का एक बच्चा भी है. जब मैंने पति से इस पर सवाल किया तो उल्टा वो मेरे ही चरित्र पर सवाल उठाते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगे.”
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़