
पिस्टल तानी और लूट ली ज्वेलरी शॉप- Video
दिल्ली के समयपुर बादली में सूट बूट पहनकर आए हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वैलरी शॉप में दिन दहाड़े लूट को अंजाम दिया है. बदमाश करीब आधा किलो सोने के आभूषण लूटने के बाद हवाई फायरिंग करते और तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वहीं बदमाशों के भागने का एक अन्य वीडियो भी वायरल हुआ है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. बदमाशों ने पहले दिल्ली के जंगपुरा में 25 करोड़ की चोरी को अंजाम दिया और महज 48 घंटे के अंदर समयपुर बादली के ज्वैलरी शॉप में दिन दहाड़े लूट की हो गई. इन दोनों घटनाओं से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. समयपुर बादली में हुई पूरी वारदात ही सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है. बावजूद इसके अभी तक पुलिस बदमाशों की पहचान तो दूर, उनका कोई सुराग तक नहीं ढूंढ सकी है.
यह स्थिति उस समय है जब बदमाश दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम देते हुए खुलेआम तमंचा लहराते हुए फरार हो गए थे. वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा रहा है कि दो बदमाश सूट बूट पहन कर ज्वैलरी शॉप में आते हैं. चेहरा कवर करने के लिए यह दोनों बदमाश अपने सिर पर हेलमेट पहने हुए हैं. ज्वैलरी शॉप में घुसते ही इन बदमाशों ने तमंचा निकाला और ग्राहकों को डराते हुए तमंचा वहां बैठे सेल्समैन पर तान दिया ।
फिर उन्हें थप्पड़ मार कर किनारे किया और शोकेस में रखे करीब आधा किलो वजन के आभूषण समेट कर फरार हो गए.वायरल हो रहे वारदात से जुड़े दोनों वीडियो में बदमाशों की संख्या तीन नजर आ रही है. पुलिस के मुताबिक वारदात के बाद दुकान में बैठे कुछ ग्राहक और सेल्समैन बदमाशों को पकड़ने के लिए उठने की कोशिश करते हैं, लेकिन बदमाशों ने तमंचा लहराते हुए हवाई फायरिंग की. इससे वहां मौजूद लोग डर कर वापस बैठ गए.
पुलिस को आंशका है कि इस वारदात में किसी अंदर वाले का हाथ है, लेकिन अब तक पुलिस उस अंदरवाले की भी पहचान नहीं कर सकी है. इस घटना के बाद हुई ज्वैलरी शॉप में 27 सितंबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई लूट ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. पुलिस के मुताबिक ज्वैलरी शॉप में बदमाशों ने महज डेड़ मिनट में इस वारदात को अंजाम दिया है. इसमें एक बदमाश तो पूरे समय तक वहां मौजूद लोगों पर तमंचा ताने खड़ा रहता है. वहीं बाकी के दोनों बदमाश जेवर समेटते नजर आ रहे हैं.





Updated Video