PM मोदी ने शुरू किया संकल्प सप्ताह क्या है इसका उद्देश्य?

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 30 सितंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में देश में आकांक्षी ब्लॉकों के लिए हफ्ते भर तक चलने वाले ‘संकल्प सप्ताह’  कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
बता दें पीएम मोदी ने 7 जनवरी 2023 को इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने और उन्हें बढ़ाने के लिए ब्लॉक स्तर पर मौजूद प्रशासन में सुधार करना है. इसे देश के कुल 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में लागू किया जा रहा है. आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम को लागू करने और उसे एक प्रभावी ब्लॉक विकास रणनीति तैयार करने के लिए देशभर में गांव और ब्लॉक लेवल पर चिंतन शिविर आयोजित किए गए. संकल्प सप्ताह इन्हीं चिंतन शिविरों का परिणाम है.

PM Modi ने उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत मंडपम से इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में भारत मंडपम में देश भर से लगभग 3,000 पंचायत और ब्लॉक स्तर के जन प्रतिनिधि और पदाधिकारी भाग लेंगे. इसके अलावा ब्लॉक और पंचायत स्तर के पदाधिकारियों, किसानों और अन्य क्षेत्रों के व्यक्तियों सहित लगभग दो लाख लोग वर्चुअल रूप से इस कार्यक्रम से जुड़े.

हर दिन होगी अलग थीम

बता दें ये ‘संकल्प सप्ताह’ 3 से 9 अक्टूबर तक चलने वाला है, इसे हर दिन अलग थीम पर मनाया जाएगा. खास बात ये है कि हर थीम पूरी तरह से देश को समर्पित की गई है. इसमें समृद्धि दिवस, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सुपोषित परिवार जैसी थीम शामिल की गई है, जिनपर पंचायत और ब्लॉक स्तर के अधिकारी काम करेंगे और नागरिकों के जीवन से जुड़ी मुख्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे. वहीं, 9 अक्टूबर को इस सप्ताह का आखिरी दिन ‘संकल्प सप्ताह समावेश समारोह’ के रूप में मनाया जाएगा. इस दिन ये देखा जाएगा को किस ब्लॉक में किस थीम के दौरान नागरिकों के लिए क्या क्या कार्य किए गए हैं और इससे उन्हें लाभ मिला है या नहीं.

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    गुजरात प्रदेश के ओलपाड तालुका अंतर गत करचेलिया गांव में एक नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ को लेकर गांव वालों की तोड़ फोड़

    सूरत: करचेलिया गांव में बड़ी झड़प, नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ को लेकर गांव में बवाल सूरत जिले के ओलपाड़ तालुका के करचेलिया गांव में शुक्रवार को नाबालिग आदिवासी बच्ची के…

    गुजरात प्रदेश सूरत शहर के सचिन विस्तार में 7 जुलाई को सोने चांदी की दुकान में हुए लुट और खून की वारदात को पुलिस कमिश्नर के दिशानिर्देश पर आला अधिकारियों ने आरोपियों को बिहार से किया गिरफ्तार

    7 जुलाई 2025को सुरत के सचिन विस्तार के श्रीनाथजी ज्वेलर्स नामक दुकान में चार अज्ञात व्यक्ति पिस्तौल जैसे हथियार लेकर घुस गए, दुकान में मौजूद मालिक और कर्मचारियों को बंधक…

    Leave a Reply