
जमीनी विवाद में दो पक्षों में तलवारबाजी और आगजनी, दो घायल,,
बहराइच के थाना मटेरा के पिपरहवा गांव में शुक्रवार रात को जमीनी विवाद में आगजनी और तलवारबाजी हो गई और जमकर चली गोली मौके पर बरामद हुआ कारतूस ,, एक पक्ष ने मकान में आग लगा दिया जिससे घर जल गया विवाद में दो लोग घायल हुए हैं। पूरे मामले में पुलिस की शिथिलता सामने आ रही है।
पिपरहवा गांव निवासी फरीद और गांव के पूर्व प्रधान के बीच जमीनी विवाद चल रहा है शुक्रवार शाम को इसके लिए फरीद थाने में तहरीर लेकर भी गए थे लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे पूर्व प्रधान फरमान के हौसले बढ़ गए रात में पूर्व प्रधान अपने परिवार के साथ व फरीद के घर जा धमके सभी ने मकान में आग लगा दी इसके बाद फरीद के बेटे सरकार पर तलवार से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अन्य भी हमले में घायल हुआ है। आग लगने से पूरा मकान जल गया मकान में खड़ी बाइक भी जल गई घटना की जानकारी होने पर थाने की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस के सामने ही धू धू कर मकान जल गया। परिवार के लोग पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप लगा रहे हैं,,
मटेरा थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी का पिपरहवा गांव में घटित इस घटना के संबंध में कहना है कि — पूर्ण जांच करते हुए कार्यवाही की जाएगी चाहे जितना रसूखदार अपराध करने वाले अपराधी क्यों ना हों तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।मनोज त्रिपाठी बहराइच । 8081466787.।





Updated Video