Agra News : आगरा घूमने आ रहे परिवार की चलती कार में यमुना एक्सप्रेसवे पर अचानक से लग गई आग

Agra News : आगरा घूमने आ रहे परिवार की चलती कार में यमुना एक्सप्रेसवे पर अचानक से लग गई आग पति-पत्नी और बच्चे ने मुश्किल से बचाई जान.

दिल्ली से आगरा कार से घूमने आ रहे पति-पत्नी और उनका एक बच्चा के साथ में एक बड़ा हादसा हो गया, दंपति यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए कार से आ रहे थे लेकिन एक्सप्रेसवे पर ही उनकी कार मै आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगी, बलदेव के पास गाड़ी अचानक गर्म हो गई और उसमें आग लग गई, गाड़ी में सवार पति-पत्नी और बच्चे ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई और कार मैं से बाहर निकल गए बाद में रेस्क्यू टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन उस समय तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी. .

दरअसल में यह मामला दिल्ली से आगरा कार से घूमने आ रहे पति-पत्नी और उनका एक बच्चा यमुना एक्सप्रेसवे पर आए ही थे कि अचानक से उनकी कार में आग लग गई , देखते ही देखते हैं कार जलने लगी. आपको बता दें कि दिल्ली के द्वारका 6 के रहने वाले सुब्रत कुमार अपनी पत्नी प्रणिता और बच्चे आर्नबल और केरी के साथ में स्विफ्ट डिजायर कार से आगरा घूमने आ रहे थे.

यमुना एक्सप्रेसवे पर आते समय बलदीप क्षेत्र की माल स्टोन 125 के पास में दोपहर 1:00 बजे चलती कार में अचानक उसमें से धुआं निकलने लगा सुब्रत कुछ समझ पाते की धुएं ने आग का रूप ले लिया और यह तेजी से जलने लगे उन्होंने अपनी गाड़ी को साइड में रोक कर अपने बच्चे और पत्नी की बहुत ही मुश्किल से बाहर निकाला और अपनी जान बचा पाए सूचना मिलते ही मांट टोल चौकी इंचार्ज धीरज कुमार और एक्सप्रेस वे कर्मी पहुंच गए, उन्होंने देखा कि कार पूरी तरह से जल चुकी है और कार में आग इंजन गर्म होने के कारण लगी थी.

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए श्री चंपालाल बोधरा

    Textile & Garment Committee – CAIT —————— जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की घोर निंदा करते हैं। पहलगाम में हुआ आंतकी हमला हम सभी देशवासियों को…

    आतंकी हमले की चहुंओर निंदा , पालिका अध्यक्ष, सभासदों ने कैंडल जला दी श्रद्धांजलि

    फतेहपुर सीकरी । जम्मू कश्मीर के पहलगांव में पाक परस्त आतंकियों ने टूरिस्ट की हत्या के मामले में पूरे देश में आक्रोश है । गुरुवार शाम  फतेहपुर सीकरी नगर पालिका…

    Leave a Reply