
थाना फखरपुर के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के द्वारा अपराध एवम् अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह कैसरगंज, के कुशल निर्देशन पर थानाध्यक्ष फखरपुर अनुज त्रिपाठी एवं गठित टीम के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत 388/23 धारा302/201/505 मे वाछित अभियुक्त मतोले उर्फ माता प्रसाद निवासी लोधनपुरवा दा0 भिलौराकाजी थाना फखरपुर को गिरफ्तार कर निशान देही पर मृतका पूनम पत्नी पन्नू निवासी ग्राम लोधनपुरवा दाखिला भिलौराकाजी का नर कंकाल एवं घटना के समय पहना गया शरीर पर कपड़ा बरामद कर लिया गया । यह पन्नू का चचेरा भाई है इस अभियुक्त को न्यायालय बहराइच के लिए भेज दिया गया जिसे जेल भेज दिया गया । मनोज त्रिपाठी 8081466787 बहराइच।





Updated Video