सिर्फ एक लकड़ी के सहारे 14 साल के लड़के ने समुद्र में काटे 36 घंटे, बस यूं समझ लीजिए मौत को हरा दिया!
फिल्म ‘लाइफ ऑफ पाई’ जैसा किस्सा सूरत में भी देखने को मिला है. यहां एक लकड़ी के सहारे एक 14 साल के लड़के ने समुद्र में 36 घंटे निकाल दिए. परिवार ने तो उसके जिंदा रहने की उम्मीद भी छोड़ दी थी, लेकिन वह जिंदा लौट आया. आइए पढ़ते हैं उसके मुश्किलों से भरे सफर की कहानी.
न्यूज डेस्क/सूरत. उपन्यास पर आधारित फिल्म ‘लाइफ ऑफ पाई’ का नाम तो आपने सुना ही होगा. फिल्म में एक युवक की बाघ के साथ प्रशांत महासागर की 227 दिनों की रोमांचक यात्रा को दर्शाया गया है. दोनों समुद्र में फंस गए थे. एक ऐसी ही घटना डुमस से भी सामने आई है. लखन नाम का किशोर लगातार 36 घंटे तक समुद्र में जिंदगी और मौत से जूझता रहा. वह मृत्यु को मात देकर लौट आया. विघ्नहर्ता गणेश की मूर्ति में लगी लकड़ी के सहारे वो 36 घंटे तक समुद्र में रहा.
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद