
अलीगढ़ (अर्जुन रौतेला)। दिनांक 11 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी ज़िला कार्यालय अलीगढ़ पर भारत रत्न, प्रख्यात समाजवादी नेता, विचारक, संपूर्ण क्रांति आंदोलन के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में समाजवादी वक्ताओं ने लोकनायक जय प्रकाश नारायण को नमन करते हुये उनके ऐतिहासिक आंदोलन पर प्रकाश डाला।
समाजवादी पार्टी की अलीगढ़ जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने कहा कि लोकनायक जय प्रकाश नारायण को आजादी के आंदोलन में क्रन्तिकारी साहसिक योगदान एवम निडर नेता के रूप में जाना जाता है, आजादी के बाद तानाशाही सत्ता के विरुद्ध उनके क्रांतिकारी आह्वान से देश में चली सप्तक्रांति के बदलाव से पूरा देश तानाशाही सत्ता के विरुद्ध बदलाव के लिए खड़ा हो गया था, इसलिए उनको लोकनायक कहा गया।वर्तमान की उत्तर प्रदेश एवम केंद्र सरकार क्रूरता एवम तानाशाही की सभी सीमाएँ लाँघ रही है, ऐसे में उनके विचारों को अनुसरण एवम आत्मसात करने की आवश्यकता है।
तानाशाही के कारण ही प्रदेश सरकार ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित जेपी म्यूजियम में माल्यार्पण करने से रोकने की भरपूर कोशिस की, प्रदेश सरकार ने बॉउंड्री के साथ लोहे की चादरों की बेरीकेडिंग एवम प्रवेश द्वार पर ताला लगाकर तमाम तरह की बधायें खड़ी की। यह तानाशाही सरकार का सबसे शर्मनाक एवं घोर निंदनीय कृत्य है | प्रदेश सरकार की तमाम बधाओं के बावजूद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण कर लोकनायक जय प्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति के नारे को वर्तमान में सार्थक किया है।
गोष्ठी का संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. बादशाह खान ने किया।
विचार गोष्ठी को प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रोफेसर ठा.रक्षपाल सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, ज़िला उपाध्यक्ष सलीस अहमद खान, ज़िला उपाध्यक्ष राजीव यादव, जिला कोषाध्यक्ष राजेश यादव, वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह नायक, वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रधान, मनोज चौधरी, प्रेम सिंह माहौर, आईपी कश्यप, कुंवर बहादुर बघेल, शाकिर अंसारी, प्रवेश यादव, बाबा फरीद आजाद, राजीव सेनानी, अभिषेक धनगर, प्रमोद यादव, पुंडीर जगदीश प्रधान, इनामुल हक, सुनीता यादव, प्रमोद यादव, सुशील यादव, डॉ. अजय धनगर आदि नेताओं के साथ-साथ अन्य दर्जन लोग भी मौजूद रहे |





Updated Video