फर्जी फाइनेंस गिरोह का इकबाल बुलन्द… लुटेरों फाइनेंस कर्मियों की फ़ोटो वीडियो वायरल

मां कसम आगरा में हाई कोर्ट के आदेशों को, योगी सरकार के डीएम और कमिश्नर के आदेश बर्दाश्त नहीं करेंगे :– फर्जी फाइनेंसर गिरोह

पीड़ित ने कहा आगरा कमिश्नर से लगाऊंगा नहीं आएगी गुहार, आगरा पुलिस पर है पूरा भरोसा मुझे मिलेगा न्याय

पीड़ित के पास वीडियो एवं फाइनेंसरों की फोटो तथा फाइनेंसर की मोटरसाइकिल की भी फोटो है जिसमें साफ नंबर दिख रहा है

फर्जी फाइनेंसरों की फोटो, मोटरसाइकिल एवं उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

फाइनेंसरों की मोटरसाइकिल का नंबर UP 80 DC 2312 है

खबर में दिख रही यह मोटरसाइकिल और यह व्यक्ति फाइनेंसर है

आगरा:– फर्जी फाइनेंसरों का गिरोह सक्रिय, पुलिस को कानों कान खबर नहीं..?

हाई कोर्ट के आदेश योगी सरकार के अधिकारियों के समक्ष तार तार हो रहे हैं । आए दिन दो पहिया वाहन स्वामियों के साथ फर्जी फाइनेंस रिकवरी ऑफिसर बनकर अभद्रता अवैध वसूली एवं गाड़ी खींचने का मामला तीव्रता से उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में लगातार देखने को मिल रहा है ।

बीते दिनों में कई मामले आगरा के थाना एत्माददौला एवं ट्रांस यमुना कॉलोनी में देखे गए हैं ।

https://x.com/JournalistPrem3/status/1713187149514760602?t=Bdtu48ftRlsDyEehUlRIsw&s=09

बताते चलें कि मामला कुछ इस कदर है कि दो पहिया वाहन चालकों की फाइनेंस की गई गाड़ियों को फर्जी फाइनेंस ऑफिसर बनाकर रास्ते में रोक कर अभद्रता करना और अवैध वसूली करना ।

यदि दो पहिया वाहन विरोध करें तो अपने फर्जी फाइनेंस कर्मियों के एक गिरोह को बुलाकर जबरन गाड़ी खींच कर ले जाते हैं ।

 

यदि दो पहिया वाहन चालक सक्रिय है तो उनकी गाड़ी बच गई अन्यथा गाड़ी को लेकर रफू चक्कर भी हो जाते हैं ।

हाल में ही ऐसा मामला संज्ञान में आया है जहां पर इन फाइनेंस कर्मियों ने एक दो पहिया वाहन चालक को रोका ।

फाइनेंस ना जमा करने की बात करते हुए गाड़ी की चाबी निकाल ली।

वाहन स्वामी द्वारा बताया गया कि उनकी गाड़ी की किस्त जमा है और आप इस तरह हमारे साथ बदतमीजी और अभद्रता क्यों कर रहे हैं …? फर्जी फाइनेंस कर्मियों ने लगातार दो पहिया वाहन चालक पर दवा बनाया और कहा कि आपकी किस्त जमा नहीं है ।

आपकी गाड़ी की दो किस्त बाकी है यह जमा कराओ।

दो किस्तों की पेनल्टी मिलकर उन्होंने करीब ₹25000 का स्टेटमेंट दो पहिया वाहन चालक को दिखा दिया ।

आपको बताते चलें दो पहिया वाहन चालक जनपद हाथरस का निवासी था और वह आगरा से दुकान के लिए सामान लेने के लिए आया था ।

आगरा के थाना एत्माददौला क्षेत्र के अंतर्गत अप्सरा टॉकीज के पास फर्जी फाइनेंस कर्मियों के एक गिरोह ने रोक लिया ।

गाड़ी पर रखा दुकान का सामान नीचे उतरवा दिया और गाड़ी को खींचकर ले गए ।

फर्जी फाइनेंस कर्मियों ने पीड़ित₹5000 लेकर गाड़ी को ऑफिस लिया कर छोड़ दिया ।

थाने से चंद कदमों की दूरी पर चल रहा फर्जी फाइनेंस वाले का यह कारनामा । बताते चले थाना एत्माददौला के पास विजय टॉकीज पर है फाइनेंस कर्मियों का ऑफिस ।

यदि ऐसी स्थिति में फर्जी फाइनेंसर किसी दो पहिया वाहन चालक की गाड़ी को खींचकर गायब कर देते हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा….?

यदि इन मामलों को थाना पुलिस को अवगत कराया जाए तो पुलिस भी यह कहती है कि आप सच बताइए …

आपका कौन सा फाइनेंस था…? फाइनेंस क्या रिकॉर्ड है…?

क्या फोन नंबर है…? क्या ऑफिस है …?

25 तरीके के बहाने बनाने के बाद पीड़ित को सिर्फ मिलती है निराशा…?

 

लेकिन इस बार दो पहिया वाहन की समझदारी से फर्जी फाइनेंसरों की फोटो और जिस दो पहिया वाहन पर सवार होकर आए थे फर्जी फाइनेंसर उसे दो पहिया मोटरसाइकिल की फोटो पीड़ित ने अपने मोबाइल से खींच ली ।

अब देखते हैं कि फर्जी फाइनेंसरों का क्या खुलासा होता है या फिर इस मामले में जांच के नाम पर सेटलमेंट होगा ।

आप यह खबर में देख रहे हैं यह फर्जी फाइनेंसर और यह फर्जी फाइनेंसर की मोटरसाइकिल है जिस पर सवार होकर आया था यह फर्जी फाइनेंसर ।

यह घटना शाम 4:00 बजे अप्सरा टॉकीज के पास थाना एत्माददौला क्षेत्र के अंतर्गत जनपद आगरा की है

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan

Editor In Chief TN NEWS 24

बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

Related Posts

दबंगों का कानपुर में इकबाल बुलंद, दबंगई रवैया पुलिस के लिए चुनौती, 

दबंगों का कानपुर में इकबाल बुलंद, दबंगई रवैया पुलिस के लिए चुनौती, रावतपुर थाने की पुलिस एनसीआर लिखने के बाद हो जाती है मौन, दबंगों का है क्षेत्र में खौफ…

रुनकता के व्यापारी मोहल्ले में दो पक्षों के बीच पथराव, सरकारी स्कूल भी चपेट में आया..

    रुनकता के व्यापारी मोहल्ले में दो पक्षों के बीच पथराव, सरकारी स्कूल भी चपेट में आया   Follow us on →      Updated Video Subscribe to my…

Leave a Reply