
आगरा (संवादाता अर्जुन रौतेला) । विकास खण्ड खंदौली की ग्राम पंचायत धोर्रा के कार्डधारक मुन्नी देवी व कमला देवी द्वारा ब्लॉक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा को गांव मे स्थित राशन डीलर महिपाल द्वारा की जा रही घटतौली की शिकायत की और बताया राशन डीलर पूरे गांव को राशन कम दे रहा है, शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए ब्लॉक प्रमुख ने स्वयं धोर्रा गांव के महिपाल सिंह की उचित दर मूल्य की दुकान पर पहुंचकर शिकायतकर्ताओं को पूरा राशन दिलाकर समाधान कराया।
राशन डीलर द्वारा ब्लॉक प्रमुख को बताया कि हम गरीब का राशन काट कर तहसील पर बैठे अधिकारियों को चढ़ावा देते है जिस कारण हम पूरा राशन नही दे सकते।
ब्लॉक प्रमुख द्वारा पूर्व मे बताया गया कि विकास खण्ड खंदौली क्षेत्र के राशन डीलरो द्वारा की जा रही घटतौली संबधी शिकायते ब्लॉक पर प्राप्त होती रहती है संबंधित शिकायतो के निस्तारण हेतु ब्लॉक स्तरीय टीम गठित की गई है ,ऐसे डीलर के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की जाएगी, ब्लॉक प्रमुख द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा प्रति यूनिट 2 किलो गेंहू, 3 किलो चावल दिया जा रहा है परंतु राशन डीलर द्वारा प्रति यूनिट एक किलो राशन कम दिया जा रहा है उन्होंने कहा सरकार गरीब के लिए जो राशन दे रही है वह पूरा राशन लाभार्थियों तक पहुंचाया जाएगा, इस दौरान ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह उर्फ बंटू उपस्थित रहे।

Updated Video