राम भक्तों को लगानी होगी कोर्ट में हाजिरी , आवलखेड़ा में 2018 में निकाली गई थी राम बारात ,  17 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा ,  तीन लोगों की हो चुकी है मौत

राम भक्तों को लगानी होगी कोर्ट में हाजिरी

आवलखेड़ा में 2018 में निकाली गई थी राम बारात

17 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा

तीन लोगों की हो चुकी है मौत

आगरा:– योगी सरकार में जय श्री राम जय श्री राम के नारे हर तरफ गूंजते दिखाई देते हैं लेकिन श्री राम बारात निकलने पर राम भक्तों पर ही मुकदमा दर्ज हुआ था आज तक राम भक्त पुलिस के मुकदमे से परेशान है जिन राम भक्तों पर मुकदमा दर्ज हुआ था जिस में से तीन लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन फिर भी मुकदमा खत्म नहीं हुआ है राम बारात निकलने पर 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था उसके बाद दो बार लगातार राम बारात फिर निकल गई 2018 में भारत संगम सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश नाम की समिति द्वारा श्री राम बारात का आयोजन पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी की पावन चरण स्थल आवल खेड़ा में किया गया था जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया थे मुकदमा दर्ज होने के बाद सभी नेताओं ने अपने हाथ खींच लिए और राम भक्त कोर्ट के चक्कर लगाने में लग गए उसके बाद 2019 मैं फिर से श्री राम बारात का आयोजन किया गया इस बार श्री राम सेवा समिति द्वारा राम भारत का आयोजन किया गया राम बारात निकलने से पहले पुलिस ने लगभग 200 लोगों को पाबंद कर दिया लेकिन जिस दिन श्री राम बारात का आयोजन था उसे 2 घंटे पहले प्रशासन द्वारा राम बारात निकालने की अनुमति दे दी इस राम बारात में मुख्य अतिथि प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल थे उसके कोरोना कल के कारण आयोजन बंद कर दिया गया था फिर 2022 में श्री राम भारत का तीसरी बार आयोजन किया गया इस बार भी श्री राम सेवा समिति के बैनर तले श्री राम बारात निकाली गई उसमें भी पुलिस ने सैकड़ो लोगों को पाबंद कर दिया श्री राम बारात में किसी भी तरह का कोई विविधान नहीं था हिंदू मुस्लिम सभी मिलकर राम बारात का आयोजन करते हैं मुसलमान समाज से ताल्लुक रखने वाला व्यक्ति राम बारात में हनुमान का किरदार निभाता है अब चौथी बार श्री राम बारात निकलने से पहले पुलिस ने जय लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया थे उनको सम्मन भेजे गए हैं और रामपुर निकलने से पहले कुछ लोगों को पबन डी करने की बात की जा रही है वैसे तो इस राम बारात के जनक एवं संस्थापक संयोजक भूपेंद्र भारद्वाज है जिनको इस समय मौत के नाम से जाना जाता है इन्हीं के द्वारा श्री राम बारात के नींव रखी थी लेकिन श्री राम बारात राजनीति का शिकार बनती चली गई इस वर्ष श्री राम बारात निकालने के लिए कोई आगे नहीं आना चाह रहा है क्योंकि कुछ कमी होने के कारण राजनीतिक करने वाले लोग एक दूसरे पर टिप्पणी करते हैं जबकि भगवान के नाम में किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए चाहते तो सभी हैं के श्री राम बारात निकालनी चाहिए लेकिन आगे कोई नहीं आना चाहता क्योंकि आयोजन के लिए जिम्मेदारी निभाना हर किसी के बस में नहीं होता जिम्मेदारी से काम करना होता है तो नहीं कुछ लोग तैयारी करने में जुटे हुए हैं कि आखिरकार श्री राम बारात निकल जाए अनुमान लगाया जा रहा है कि 27 अक्टूबर के आसपास श्री राम बारात का आयोजन होने की संभावना है

इन पर लिखे गए थे मुकदमे

 

2018 में भारत संगम सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश समिति द्वारा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी की पावन जन्मस्थली आवल खेड़ा में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की राम बारात का आयोजन किया था आयोजन से पहले ही पुलिस ने सैकड़ो लोगों को पाबंद कर दिया और राम बारात 11 अक्टूबर को निकल गई थी उसे शाम को ही पुलिस ने 17 लोगों के नाम सहित मुकदमा दर्ज किया जिसमें राम बारात के संस्थापक भूपेंद्र भारद्वाज धर्मवीर चौहान ओमवीर सिंह चौहान गुरु दयाल मुकेश चौहान राज कपूर वाल्मीकि नीतू वर्मा मुन्ना सिंह चौहान दुष्यंत कुमार उर्फ बंटी चौहान अंकुर पवन कुशवाहा रामनिवास शर्मा श्याम सुंदर इंदल सिंह चौहान अश्वनी कुमार उदयवीर सिंह चौहान सौराज सिंह परमार अतर सिंह तोमर एवं अन्य के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था उसे समय थाना अध्यक्ष नवीन कुमार एवं आवल खेड़ा चौकी इंचार्ज अश्वनी मिश्रा थे

 

3 कि हो चुकी है मौत

 

श्री राम बारात आयोजन कर्ताओं में तीन लोगों की मौत हो चुकी है उदयवीर सिंह चौहान एवं रामनिवास शर्मा श्याम सुंदर तीनों पृथ्वी लोक से जा चुके हैं लेकिन कोर्ट से वारंट अभी भी जारी हैं

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Editor In Chief TN NEWS 24

    बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

    Related Posts

    सूरत शहर के वडोद पांडेसरा विस्तार में राम कथा का आयोजन

    गुजरात के सूरत शहर में आज से वृंदावन से पधारे आचार्य श्री सरस महाराज जी के मुखारविंद से राम कथा का आयोजन बड़ौद आवास के सामने लक्ष्मी नगर में आयोजीत…

    अरशद अजीम फरीदी 17 वे सज़्ज़ादा नसीन

    फतेहपुर सीकरी हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह के 17वें सज्जादानशीं बने पीरजादा अरशद फरीदी चिश्ती की सोमवार को पगड़ी रस्म (दस्तारबंदी) हुई। खानकाहों, दरगाहों के धर्मगुरुओं, मौलवी व सज्जादानशीं…

    Leave a Reply