
किसानों पर भर्ती कुदरत की मेहर, बदले मौसम के मिजाज़, कहीं पर मूसलाधार बारिश तो वहीं कई पर ओलावृष्टि
आगरा:– कुदरत का करिश्मा समझना मुश्किल ही नहीं असंभव है । कभी कुदरत का करिश्मा किसानों पर कहर बन कर तो कभी मैहर बनकर बरसता है ।
आगरा में आज शाम 5:00 बजे से तेज हवाओ के बाद तेज मूसलाधार बारिश तो कहीं रिमझिम बारिश आगरा के लगभग हर हिस्से में बारिश तो वहीं कहीं पर ओलावृष्टि की भी पुष्टि हुई है ।
बताते चले कि इस वक्त किसानों को बारिश से किसी भी तरह का नुकसान नहीं है ।
और इस वक्त का बारिश का पानी किसानों के लिए अमृत से काम भी नहीं ।
हर किसी किसान को इस समय पानी की आवश्यकता है और जब तेज हवाओं का रुख किसानों ने समझा तो उनकी खुशियों की चमक और बातों की चहचहाट खुशनुमा नजर आ रही थी ।
किसान आपस में बातचीत करने लगे और अपनी-अपनी खुशी का इजहार एवं अपनी अपनी फसलों की तैयारी के बारे में चर्चा करने लगे ।
कहते हैं कि अनुराधा पर प्रकृति का प्रकोप भी बरसता है तो प्रकृति की अमृतमई वर्ष भी होती है ।
आज शाम करीब 6:00 बजे जब किसानों ने बारिश होते हुए देखी तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा ।
पितृ पक्ष के बाद नवरात्रि के द्वितीय दिन किसानों के लिए यह बारिश अमृत कारगर साबित होगी ।





Updated Video