आवास विकास कॉलोनी में गूंजा महाराजा अग्रसेन का जयघोष

*आवास विकास कॉलोनी में गूंजा महाराजा अग्रसेन का जयघोष*

 

*शास्त्रीपुरम-आवास विकास क्षेत्र में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का हुआ आयोजन*

*101 पूजा के थालो से हुई राजकुमारो और नाग कन्याओं की दिव्य महाआरती*

आगरा : अग्रकुल प्रवर्तक और समाजवाद के प्रणेता महाराजा अग्रसेन की 5147वीं जयंती। ढोल-नगाड़ों के साथ बैंड बाजों की स्वर लहरियां। महाराजा अग्रसेन और महारानी माधवी के गूंजते जयघोष। एक ईट, एक रूपये का सिद्धांत का सन्देश देती झांकियां।

शोभायात्रा मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत करते अग्रवंशी। ये नज़ारा था सोमवार को श्री अग्रवंश सेवा समिति की ओर से शास्त्रीपुरम और आवास विकास क्षेत्र में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का। शाम 5 बजे सेक्टर-3 स्थित ग्वाल प्लेस होटल से भव्य शोभायात्रा में गणेश जी, शिवशंकर,

 

शेरोवाली माँ, 18 घोड़ो पर सवार राजकुमारों और नाग कन्याओ सहित महाराजा अग्रसेन-महारानी माधवी के स्वरूप की झांकी, रामदरबार झांकी निकाली गयी।

शोभायात्रा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

 

अध्यक्ष मनीष अग्रवाल और महासचिव विजय सिंघल ने बताया कि जयंती महोत्सव में शास्त्रीपुरम स्थित ग्रीन वैली में महाराजा अग्रसेन मोतीलाल अग्रवाल और महारानी माधवी मिथलेश अग्रवाल के स्वरूप के साथ 18 राजकुमारों और नाग कन्याओं की दिव्य महाआरती के साथ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम संयोजक कमलेश बंसल और शोभायात्रा प्रभारी करन गर्ग, रवि गोयल ने बताया कि शोभायात्रा सेक्टर तीन से प्रारम्भ हो कर आवास विकास के सेक्टर-6,9,10, 11 से करकुंज होते हुए कारगिल चौराहा होते हुए शास्त्रीपुरम स्थित कार्यक्रम स्थल अग्रोहा धाम ग्रीन वैली पर महाआरती के साथ समाप्त हुई।

 

*नन्हे-मुन्ने बच्चो ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम*

समारोह की शुरुआत समाजसेवी सुरेश चंद गर्ग, विनय अग्रवाल, प्रमोद सिंघल, सुरेशचंद्र बिंदल और हरिओम मित्तल ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रवज्जलन कर किया। मंच पर अग्रसमाज के नंन्हे-मुन्ने बच्चो व महिलाओ ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मंच संचालन रिनेश मित्तल ने किया। अतिथियों का स्वागत ब्रजेश मंगल, सीए मृदुल गर्ग और अतुल अग्रवाल ने किया | सर्व व्यवस्था प्रमुख रितेश बंसल ने सभी का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रवीण अग्रवाल, राजकुमार गोयल, राकेश गर्ग, सुनील अग्रवाल, पवन मित्तल, विशाल मित्तल, विनोद अग्रवाल, सुनील दत्त सिंघल, राजकुमार मित्तल, राजेश मित्तल, विजय गोयल, डॉ. योगेश बिंदल, डॉ. अलका बिंदल, डॉ. योगेश सिंघल, पवन कुमार विधि चंद, ब्रजेश अग्रवाल, राकेश फतेहपुरिया आदि मौजूद रहे।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Editor In Chief TN NEWS 24

    बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

    Related Posts

    भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वी जन्म जयंती पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी

    सूरत शहर कांग्रेस द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित सूरत, 14 अप्रैल – भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं…

    अछनेरा।मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी…

    मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी। अछनेरा (आगरा)। प्राचीन परंपराओं को सहेजते हुए अछनेरा ब्लॉक के गांव महुअर में पूर्णिमा तिथि पर लगने…

    Leave a Reply