दो बार भागी बेटी का रवैया शर्मनाक, घर में करती है अश्लीलता, थाने पहुंची मां

बेटी की हरकत से परेशान मां पहुंची थाने, बोली- वो रातभर सोती नहीं, फोन पर करती है ऐसी बातें, शर्म भी न आती

आगरा में बेटी की हरकत से परेशान मां ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बेटी वीडियो कॉल पर अश्लील बातें करती है। वह रातभर घर से गायब रहती है। बेटी दो शादी होने के बाद भी ससुराल में नहीं रही।
न्यू आगरा क्षेत्र की एक मां ने अपनी ही बेटी की हरकत से परेशान होकर उसके खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि बेटी दो शादी होने के बाद भी ससुराल में नहीं रही। युवकों के साथ घूमती है। वीडियो कॉल पर अनजान लोगों से अश्लील बातें करती है। रातभर घर से गायब रहती है। टोकने पर धमकी देती है।

नहीं रही ससुराल
पीड़ित मां ने पुलिस को बताया कि 8 साल पहले बेटी एक युवक के साथ चली गई थी। कुछ दिन बाद वो घर लौट आई। लोकलाज की वजह से उसने बेटी की शादी कर दी। मगर, बेटी घर वापस आ गई और फिर ससुराल नहीं गई। फिर मायके में रहते हुए वो एक अन्य युवक के साथ चली गई। 6 महीने बाद लौटी। इस पर पति ने उसे तलाक दे दिया।
दूसरी शादी भी कराई
पीड़िता ने बताया कि बेटी का तलाक होने के बाद वो परेशान थी। इसलिए किसी तरह बेटी की दूसरी शादी जोधपुर में करा दी, लेकिन बेटी की वहां भी नहीं बनी। वो 6 महीने बाद फिर वापस आ गई। अब उसके एक बेटा भी है। इसके बाद भी वो नहीं सुधर रही है। रात में लड़कों के साथ घूमना और वीडियो कॉल पर अश्लील बातें करना जारी है।
बेटे-बहू पर पड़ रहा गलत असर
पीड़िता ने बताया कि बेटी की हरकतों का उनके बेटे-बहू पर गलत असर पड़ रहा है। टोकने पर मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पारिवारिक विवाद है। केस गालीगलौज और जान से मारने की धमकी का लिखा गया है। विवेचना की जा रही है।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    आतंकी हमले की चहुंओर निंदा , पालिका अध्यक्ष, सभासदों ने कैंडल जला दी श्रद्धांजलि

    फतेहपुर सीकरी । जम्मू कश्मीर के पहलगांव में पाक परस्त आतंकियों ने टूरिस्ट की हत्या के मामले में पूरे देश में आक्रोश है । गुरुवार शाम  फतेहपुर सीकरी नगर पालिका…

    कंगना रनौत के मामले में आज कोर्ट में दोनों पक्षों की हुई बहस, 6 मई 25 को कोर्ट करेगी आदेश।

    संवादाता अर्जुन रौतेला। हिमाचल के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में आज स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में दोपहर…

    Leave a Reply