सूरत शहर के पांडेसरा जीआईडीसी प्लॉट नंबर 40 पराग सिंथेटिक मैं लगी भयंकर आग आग लगने पर इस हिसाब से दुआ का गुब्बारा उठ रहा था जैसे बुझने का नाम ही नहीं लेगी फायर ब्रिगेड स्टेशन को फोन करने के बाद लगभग 6 फायर स्टेशनों से 17 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग को काबू में किया कोई जान हानि की सूचना नहीं है प्रबंधक के मुताबिक करोड़ों रुपए का कच्चा माल जलकर खाक हो गया है इससे पहले भी इस मिल में आग लगी थी तब भी कच्चा माल ही जला था आग कैसे लगी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी ।
टी एन न्यूज़ 24 सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video