आपको बतादे की जनपद हापुड़ की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के मेरठ रॉड स्थित नानपुर के रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कोच कैप्टन अमरीश अधाना का अभिनन्दन किया ।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गंगादास सिंह ने मिमेंटो व समृद्धि का प्रतीक पौधा भेट करके सम्मानित किया । महाविद्यालय के BPES के छात्र छात्राओं ने फूल मालाओं से सत्कार किया ।कैप्टन अमरीश कुमार ने बताया कि हमारा देश आज दुनिया का सबसे युवा देश है । हमे गांव की प्रतिभाओं को शिक्षा साथ साथ खेलों के क्षेत्र में भी तैयार करना होगा।उन्हे ऐसी सुविधाएं, प्रशिक्षण एवम मार्गदर्शन की जरूरत है।जिससे वे अपनी पूरी क्षमता के साथ परिश्रम व साधना करते हुए ओलंपिक तक सफर तय कर सके और अपने देश का रोशन कर सके।उन्होंने बच्चों को खेलो से सम्बन्धित कुछ टिप्स भी दिए।इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ गंगादास सिंह ने कहा कि हमे विद्यालय स्तर पर भी खेलो के क्षेत्र में और अधिक सुधार करने की आवश्यकता है ।संस्थान के डायरेक्टर डा० पवन तोमर ने रुद्रा परिवार की तरफ कैप्टन अमरीश कुमार जी आभार व्यक्त किया एवम् संस्थान के चीफ प्रॉक्टर गुरमेहर खरे ने बच्चो को शिक्षा के साथ साथ शारारिक शिक्षा के प्रति बच्चो का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी सारिका गर्ग, मीडिया प्रभारी विकास मोहन, शेकी त्यागी , रवि कुमार, ममता कोहली, मोनिका शर्मा, हरेंद्र सिंह, राजकुमार वर्मा, अनुज चौहान, शाकिर अली एवम अन्य सभी अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहे ।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*





Updated Video