*लूट का खुलासा, 13 लाख के आभूषण सहित तीनो लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

बुलन्दशहर सम्वाददाता
(सुनील राघव)

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में डिबाई पुलिस ने 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर किराना व्यापारी के घर हुई बड़ी लूट की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से लूटे गये 13 लाख रुपये के आभूषण, 37 हज़ार 5 सौ रुपये की नगदी, बाइक, 2 तमंचे आदि बरामद किये हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि लूट की वारदात को व्यापारी के नौकर ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शुक्रवार को डिबाई कोतवाली क्षेत्र निवासी किराना व्यापारी अंकुर अग्रवाल पुत्र कान्ति प्रसाद के नमक मंडी मोहल्ले में स्थित घर मे 2 लुटेरे मोबाइल नंबर पूछने के बहाने घुसे थे और घर पर मौजूद व्यापारी की वृद्ध मां को तमंचे के बल पर आतंकित कर 37 हज़ार 5 सौ रुपये की नगदी व 13 लाख रुपये के आभूषण लूटकर फरार हो गये थे। लूट के वक्त व्यापारी की पत्नी बच्चों को स्कूल से लेने गयी हुई थी। यह घटना पुलिस के लिए बन गयी थी चुनौती किराना व्यापारी के घर दिन दहाड़े लूट की वारदात से जहां व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर रोष व्याप्त होने लगा। वहीं वारदात पुलिस के लिये चुनौती भी बन गयी थी। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एसपी देहात हरेन्द्र सिंह व सीओं डिबाई वंदना शर्मा के नेतृत्व में 2 पुलिस टीमे गठित कर लुटेरों की तलाश में पुलिस जुट गई। पुलिस ऐसे पहुंची लुटेरों तक पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस ने घटना के वक्त घटना स्थल के आसपास काम कर रहे फोन नम्बरो की कुंडली खंगालनी शुरू की, साथ ही इलाके में लगे CCTV की फुटेज भी खंगाली गयी। सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज के जरिये पुलिस ने संदेह के घेरे में आये 2 नम्बरों की जैसे ही पड़ताल शुरू की तो लुटेरो तक जा पहुंची।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    वाह रे समाज : 3 बच्चियों को छोड़ भतीजे के साथ भागी औरत

    अर्जुन रौतेला संवादाता ( छतरपुर)।  कहते हैं इश्क अंधा होता है इश्क के खुमार में लोग कुछ भी कर गुजरते हैं कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है छतरपुर से…

    दबंग शिक्षक की शर्मनाक हरकत से पूरे शिक्षक समाज को किया कलंकित

    संवाददाता अर्जुन रौतेला। विद्यालय को सभ्य समाज का दर्पण कहा जाता है, लेकिन जब दर्पण ही सही को सही नहीं दिखाएगा तो क्या होगा इस समाज का? बड़ा सवाल आखिर…

    Leave a Reply