
सूरत महानगरपालिका सूरत नवसारी रोड नवीन फ्लोरिंग प्राइवेट लिमिटेड मिल जोकि एक तरफ बड़ा प्रधान नरेंद्र भाई मोदी जी की मुहिम को चलाया जा रहा पेड नहीं लगाओगे तो हवा कहां से पाओगे आज वहीं पर सूरत नवसारी रोड भेस्तान नियर पांडेसरा जीआईडीसी नवीन फ्लोरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अंतर्गत किए जा रहे अवैध तरीके से पेड़ को काटने का कार्य जो कि अभी तक हजारों पेड़ अवैध रूप से काट दिए गए क्या फॉरेस्ट विभाग के या सूरत महानगरपालिका के या पुलिस विभाग के अधिकारी गण मन क्यों देखना या है नवीन फ्लोरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अंतर्गत हो रहे हरे भरे वृक्ष को आवैध तरीके से काटे जा रहे देखना या है कि ईस पर कब होती है कठोर से कठोर कार्रवाई सूरत से रामू भाई प्रजापति की खास रिपोर्ट





Updated Video