आगरा ब्रेकिंग ,,,,,,थाना शाहगंज क्षेत्र के सराय ख्वाजा चौकी का मामला ।
अवैध निर्माण के काम को लेकर सिर्फ जांच के नाम पर चांदी का चाबुक, ADA संबंधित अधिकारियों का घटनाओं से अनजान बनने का अनोखा अंजाम
आगरा विकास प्राधिकरण भ्रष्टाचार की चरम सीमा को कर चुका है पार ।
खेरिया मोड़ चौराहे पर दुकानों के ऊपर हो रहा है अवैध निर्माण ।
वही दूसरा मामला थाना कमला नगर के बल्केश्वर क्षेत्र में अवेध रूप से चल रहा है निर्माण कार्य ।
तीन मंजिला बिल्डिंग पर चौथी मंजिल का अवैध रूप से किया जा रहा है निर्माण कार्य ।
पूर्व में बल्केश्वर क्षेत्र के नकोड़ा भैरव मंदिर के पास अवेध बिल्डिंग निर्माण कार्य के दौरान हुआ था हादसा मजदूर को हुई थी क्षति बावजूद इसके अभी भी चल रहा है अवैध निर्माण कार्य ।
आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारी सो रहे हैं कुंभकरण की नींद ।
अवेध निर्माण स्वामीयो को नहीं है किसी भी कार्यवाही का भय ।
आगरा में बहुत से ऐसे अवैध निर्माण हो रहे हैं जिन पर आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारी अवैध निर्माण को देखते हुए भी कर रहे है नजरअंदाज ।
आखिरकार किसकी शह पर हो रहे हैं यह अवैध निर्माण ।
आवास विकास प्राधिकरण के अधिकारी आगरा में हो रहे अवैध निर्माण कार्य की सूचना होने के बाद भी आखिरकार क्यों बने हुए हैं मूकदर्शक ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़