आगरा संवादाता अर्जुन रौतेला। आँवलखेड़ा माता भागवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय में आज महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान व स्वाब्लम्बन के अंतर्गत शारदीय नवरात्र के पर्व पर मिशन शक्ति के विषेश अभियान फेज ४ में महिला सुरक्षा प्रावधान / क़ानूनों की जानकारी , “चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो “ कार्यक्रम के तहत छात्राओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए संघोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. यशोधरा शर्मा जो कि स्वयं एक सशक्त शक्ति की मिसाल है, ने महिला सुरक्षा हेतु साइबर अपराध की जानकारी दी, साथ ही सभी छात्राओं को शपथ भी दिलवाई।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. जय किरन व मिशन शक्ति प्रभारी डॉ. रेणु दास के निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आँवलखेड़ा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आकाश सोलंकी व महिला कांस्टेबल ख़ुशबू व मुकुल डाँगी ने छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराध व महिला हेल्पलाइन नंबर की संपूर्ण जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय महिला प्रकोष्ठ की सभी सदस्यों डॉ. रेणु दास, डॉ. अनीता, डॉ. मनोरमा यादव ने छात्राओं को निडरता से अपनी समस्याओं का निदान करने हेतु प्रेरित किया। प्रो. जय किरन ने सभी छात्राओं को आत्मविश्वास एवं आत्मबल से अपनी सुरक्षा अपने हाथ में रखने की सीख दी। मिशन शक्ति प्रभारी डॉ. रेणु दास ने शारीरिक बल के साथ मानसिक शक्तियों के उपयोग के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में डॉ. यशपाल चौधरी, डॉ. संजीव, डॉ. सुरेंद्र कुमार पटेल, संदीप ओझा व समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा, साथ ही महाविद्यालय की अनेक छात्राएँ मिशन शक्ति कार्यक्रम से लाभान्वित हुई ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।