
अलीगढ़ संवादाता। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलीगढ़ दौरे को लेकर समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनावी रैली के नाम पर सरकारी खजाने का दुर्पयोग करने का आरोप लगाते हुए आज जिला कार्यालय पर सदस्यों व कार्यक्ताओं के साथ बैठक की।
बैठक को संबोधित करते हुए धनगर बोली कि भाजपा के राजनैतिक कार्यक्रम में भीड़ एकत्रित करने के लिए सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों को लगाकर सरकारी मशीनरी एवम सरकारी धन का दुरप्रयोग किया जा रहा है, स्कूल कॉलेज की छुट्टी घोषित कर छात्रों के भविष्य को बर्बाद कर शिक्षा को चौपट किया जा रहा है, राष्ट्रवाद एवम हिंदुत्व की बात करने वाली भाजपा एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कथनी करनी में अंतर है। प्रदेश सरकार पूरे उत्तर प्रदेश में जातियों के सम्मेलन कराकर प्रदेश में जातिय उन्माद फैलाकर पिछड़ों, दलितों एवम वंचित वर्गों को बाँटकर आपस में लड़ाना चाहती है, लेकिन अब पिछड़े, दलित एवम वंचित वर्ग जागरूक हो चुके हैं, अपना हित एवम भविष्य समझते हैं, भाजपा नेताओं की लच्छेदार बातों में आने वाले नहीं हैं, धर्म एवम नकली राष्ट्रवाद के नाम, प्रदेश को जातियों में बाँटकर जनता के साथ धोखा एवम छल किया जा रहा है, लोकसभा चुनावों में संघठित होकर भाजपा को हराएँगे और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष जयसिंह प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉक्टर बादशाह खान, एसटीएसटी प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष ललित कांत, चमन जलालवी, जगदीश प्रधान, नरेश यादव, मनोज कुमार, दीपक सिंह, अवदेश शर्मा, मुकेश धनगर, प्रमोद धनगर, जितेंद्र सिंह, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।





Updated Video