बहराइच *कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा में दलहनी फसलों की वैज्ञानिक खेती पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण व उन्नतशील प्रजाति के गेहूं , मसूर का हुआ वितरण*मनोज त्रिपाठी.

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह एवं अपर निदेशक प्रसार डॉक्टर आर.आर. सिंह के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में संचालित कृषि विज्ञान नानपारा, बहराइच में टी.एस.पी. परियोजना अंतर्गत *दलहनी फसलों की वैज्ञानिक खेती पर एक दिवशीय कृषक प्रशिक्षण* का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण में महिला व पुरुष प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रतिभा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान डॉक्टर शैलेंद्र सिंह द्वारा रवि में उगाई जाने वाली गेहूं की विभिन्न प्रजातियो के विषय में विशेष रूप से चर्चा करते हुए कृषकों को अवगत कराना कि गेहूं की उन्नतशील प्रजातियां का चयन कर उनका बीज शोधन कर समय से बुवाई जीरो सीड ड्रिल कम फर्टिलाइजर मशीन से किया जाना चाहिए जिससे भूमि में बीज एवं उर्वरक की संतुलित मात्रा भूमि में उचित स्थान पर गिरती है जिससे फसल की उत्पादन व उत्पादकता अच्छी होती है, योजना अंतर्गत कृषको को गेहूं व मसूर की उन्नतशील प्रजातियों के बीच में उपलब्ध कराए गए । डॉ सुराबली सिंह ने तिलहनी फसलों विशेष रूप से लाही व सरसों की वैज्ञानिक कृषि के विषय में किसानों को अवगत कराया की गुणवत्ता युक्त बीजों का चयन कर उसमें संतुलित पोषक तत्वों की मात्रा का समावेश करते हुए लाइन से बुवाई की जानी चाहिए एवं मुख्य रूप से सल्फर का प्रयोग उसमें अवश्य किया जाना चाहिए सल्फर का प्रयोग दलहनी व तिलहनी फसलों के लिए नितांत आवश्यक है। केंद्रा अध्यक्ष डॉक्टर शशिकांत यादव के द्वारा धान की फसल की कटाई के उपरांत फसल अवशेष प्रबंधन के विषय में विशेष रूप से किसानों को जागरूक किया कि धान की फसल की कटाई के उपरांत पराली को खेत में कदापिना जलाया जाए इससे भूमि में उर्वरक शक्ति व जीवाश्म पदार्थ अन्य पोषक तत्वों की अपूरणीय क्षति होती है । परली प्रबंधन के अंतर्गत धान की फसल की कटाई के उपरांत सुपरसीटर व हैप्पी सीटर से फसल अवशेष प्रबंधन एवं बुवाई का कार्य एक साथ किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के मल्चर का प्रयोग करके भी फसल अवशेष का प्रबंध पूसा डीकंपोजर के सहयोग से किया जा सकता है जिससे मृदा की उर्वरा शक्ति एवं अन्य समस्त पोषक तत्वों का उचित प्रकार से प्रबंध सुनिश्चित किया जा सकता है एवं उर्वरता शक्ति को बढ़ाया जा सकता है।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    वाइल्डलाइफ एसओएस के हाथी अस्पताल में इलाज के लिए पंहुचा मनु हाथी

    अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। अपने भीख मांगने वाले हाथी अभियान को शुरू करने के कुछ दिन बाद ही वाइल्डलाइफ एसओएस इसे जारी रखते हुए मनु नाम के 58 वर्षीय ‘भीख…

    संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारम्भ

    अर्जुन रौतेला अब तक न्याय आगरा। संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय बल्केश्वर की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आज तेरह फरवरी से उन्नीस फरवरी तक सात दिवसीय विशेष शिविर सकारात्मक भवन, टीलेश्वर…

    Leave a Reply