गुजरात सरकार की शिक्षा नीति से तंग आकर आज सूरत शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा रैली और धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया रैली सुबह 11:30 बजे वनिता विश्राम ग्राउंड से निकलकर से निकलकर कलेक्टर कचहरी पहुंचकर वहां पर धरना का कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित गुजरात विधानसभा के विरोध पक्ष के नेता श्री अमित भाई चावड़ा विधायक श्री अनंत भाई पटेल सूरत शहर कांग्रेस के प्रमुख श्री हसमुख भाई देसाई श्री भूपेंद्र भाई सोलंकी श्री अशोक भाई पिपड़े श्री हरीश भाई सूर्यवंशी श्री रोशन मिश्रा श्री युवा कांग्रेस के प्रमुख महिला कांग्रेस के प्रमुख एन एस यू आई के प्रमुख सेवादल के प्रमुख के साथ अन्य फंक्शन ऑर्गेनाइज्ड के पदाधिकारी तथा शहर की बॉडी काफी संख्या में उपस्थित रहकर कलेक्टर साहब को ज्ञापन देकर बताया कि टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र न देने पर और शिक्षा का व्यापरीकरण करने के विरोध में यह ज्ञापन दिया जा रहा है हम चेतावनी देना चाहते हैं कि अगर शिक्षा का व्यापरीकरण हुआ तो गांधी मार्ग के आंदोलन पर चलकर लोगों का साथ लेकर सरकार को घेरने से की कोशिश करेंगे टी एन न्यूज़ 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद