
स्पेस टॉवर 1 , सिकन्दरा, आगरा में विजयादशमी के उपलक्ष्य में रावन का दहन किया गया और डांडिया नाइट का आयोजन हुआ , जिसमें बच्चे, महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर खूब झूम के डांडिया नृत्य किया l
इस आयोजन को सोसाइटी के अध्यक्ष श्री विश्वनाथ जुनेजा, सचिव श्री निशांत अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री गर्वित ठुकराल, कोषाध्यक्ष श्री अजय गुप्ता ने संरक्षक श्री ओ पी तनेजा, डॉ के एन अग्रवाल, श्री मंजीत यादव और अन्य सदस्यों के मार्गदर्शन और सहयोग से किया l
कार्यक्रम को सफल बनाने में सोसाइटी के महिलाओं और बच्चों का खास योगदान रहा l





Updated Video