वैश्य बोर्डिंग हाउस में मंच पर बुजुर्गों, मेधावियों को मिला सम्मान

आगरा संवादाता- अर्जुन रौतेला। बुराई पर अच्छाई की विजय के रूप में विजयदशमी पर्व पर पिछले चार दशकों से निभाई जा रही स्वागत सत्कार की परंपरा में आज भी अतिथि देवो भव का सत्कार और भारतीय संस्कृति सभ्यता और संस्कार की झलक देखने को मिली । दशहरा मेला स्वागत समिति बाग मुजफ्फर खां के द्वारा वैश्य बोर्डिंग हाउस सैंट जॉन्स चौराहे पर विभिन्न कार्यक्रमों के बीच बुजुर्गों , मेधावियों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।

समिति पदाधिकारियों ने बुजुर्गों के साथ मेधावियों और समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह देकर पटका पहनाकर सम्मानित किया। समाजसेवियों में डॉक्टर अंशुल पारीक, डॉ अतुल जैन, पवन आगरी, समीर चतुर्वेदी, डॉ मधुरिमा शर्मा को रमन गुप्ता ने सम्मानित किया गया।इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजीव कांत लवानियां ने बताया कि दशानन दहन के पश्चात वृद्धजनों समाजसेवियों और मेधावियों के साथ मेहंदी रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के सम्मान की चार दशक पुरानी परंपरा को आज भी निभाया जा रहा है।
आयोजन समिति के संरक्षक हेमेंद्र कुलश्रेष्ठ ने बताया कि नई पहल करते हुए पहली बार आतंकवाद का पुतला दहन किया गया है। आतंकवाद का पुतला जलाने के साथ कार्यक्रम में आए सभी लोगों को राष्ट्र रक्षा का संकल्प भी दिलाया गया है।

भजन संध्या में भक्त हुए भाव विभोर
दशहरा मेला स्वागत समिति बाग मुजफ्फर खान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मां शारदे म्यूजिकल ग्रुप द्वारा वैश्य बोर्डिंग हाउस में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। गायक कलाकारों ने जैसे ही “मंदिर अब बनने लगा है, अयोध्या अब सजने लगा है”… भजन प्रस्तुत किया दर्शकों ने तालियां बजाते हुए जय जय श्री राम के नारे लगाए। माता की सुंदर भेंटों के साथ प्रभु श्री राम के उत्तम चरित्र की गाथा में मधुर भजन प्रस्तुत किए गए जिन्हें सुनकर भक्त भाव विभोर हो गए।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
दशहरा मेला स्वागत समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं माता के जगराते में मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष राजीव कांत लवानिया, मुख्य संरक्षक हेमेंद्र कुलश्रेष्ठ, महामंत्री विनय जैन नेताजी, पार्षद अर्चना लवानियां, ओम शर्मा,मेला प्रभारी विनय शर्मा, संयोजक जुगल चतुर्वेदी, जसवंत बघेल, मुकुल कुलश्रेष्ठ, मनीष गर्ग, अर्जुन सिंह, अखिल अग्रवाल, दिनेश वर्मा, मुकेश शर्मा, प्रदीप सिंगर, मोहित चतुर्वेदी, प्रमोद कुशवाहा, पिंटू कुमार सहित आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

फोटो, कैप्शन− सेंट जोंस कॉलेज चौराहा स्थित वैश्य बोर्डिंग हाउस में दशहरा मेला के सम्मान समारोह में दशहरा मेला स्वागत समिति, बाग मुजफ्फर खां के पदाधिकारी।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    अहारन में शराब ठेका बना भ्रष्टाचार का अड्डा? समय से पहले और बाद में खुलेआम बिक्री, पुलिस पर उठे सवाल

    **अहारन में शराब ठेका बना भ्रष्टाचार का अड्डा? समय से पहले और बाद में खुलेआम बिक्री, पुलिस पर उठे सवाल**   **आगरा (बरहन), 25 अप्रैल |** उत्तर प्रदेश के जनपद…

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए श्री चंपालाल बोधरा

    Textile & Garment Committee – CAIT —————— जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की घोर निंदा करते हैं। पहलगाम में हुआ आंतकी हमला हम सभी देशवासियों को…

    Leave a Reply