
आज दिनांक 27/ 10/ 2023 को रिसिया के वैष्णवी मैरिज हाल में आयोजित नारी शक्ति बंदन अधिनियम के पारित होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भाजपा बृजेश पांडे ने की मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि बहराइच के सांसद अक्षयवर लाल गोंड जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह एवं नगर पालिका परिषद बहराइच की अध्यक्ष श्रीमती सुधा टेकरीवाल रही ।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री महिला मोर्चा उर्मिला शुक्ला ने किया। जिला कार्यक्रम संयोजक जिले के महामंत्री भाजपा राघवेंद्र प्रताप सिंह इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा सदस्य अक्षयवर लाल गोंड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बिल के पास कराने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला सशक्तिकरण की योजनाओं पर वृहद रूप से प्रकाश डाला। जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के पहले बहुत सरकारें आई व गई किंतु महिलाओं के प्रति अगर कोई है तो वह है मोदी सरकार , जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे ने भी बैठक को संबोधित किया ब्लॉक प्रमुख रिसिया रीना जायसवाल ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम के अवसर पर विशेष आकर्षण आश्रम पद्धति के बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत की गई केंद्र सरकार के महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम पर किए गए नुक्कड़ नाटक ने सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम के दौरान सभी मंडलों के महिला मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी वहाँ भारी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं जिला टीम से महिला मोर्चा जिला महामंत्री ज्योति सिंह उपाध्यक्ष सुनीता वाल्मीकि प्रियंका रावत अंजू मिश्रा प्रीति निगम अभिलाषा दुबे प्रियंका रावत मंजू शुक्ला रीति श्रीवास्तव व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्र सहित तमाम महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। मनोज त्रिपाठी 8081466787, बहराइच ।





Updated Video