
नम आंखों से विसर्जित हुई मां दुर्गा की प्रतिम
सिकंदरा :- कैलाश मन्दिर रोड शिव विहार कॉलोनी मे माता की मूर्ति की स्थापना की गयी। इसमें मुख्य यजमान बहादुर गिरि गोस्वामी रहे। लोगो ने नो दिन तक खूब मैया की सेवा की और एक विशाल भंडारे का आयोजन कराया गया। विसर्जन से पहले रात्रि को देवी जागरण भी कराया गया जिसमे समस्त कॉलोनी वासियों ने बहुत सुंदर झाकियो का भी आनंद उठाया उपस्थित रहे देवेंद्र गिरि, श्रीकांत गिरि, हरिओम गिरि, बच्चु गिरि, केदार गिरि, सचिन गोस्वामी, अजय गोस्वामी, राहुल गोस्वामी, कपिल गोस्वामी, आदि ।





Updated Video