वैष्णो सेवा समिति की महिलाओं ने मनाया करवाचौथ महोत्सव।

बबीता गोयल

संस्थापक(अध्यक्ष)

दिनांक 6 -11 -2023

आगरा।

वैष्णो सेवा समिति की महिला इकाई द्वारा सोमवार को अतिथिवन वाटर वर्क्स आगरा में करवा चौथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस पर सुहागिनों ने सुंदर-सुंदर परिधान पहनकर आई और उन्होंने गरबा ,डांडिया, और सोलो डांस भी किया इसके अलावा तंबोला और कई आकर्षक गेम खेले गए और करवा चौथ और सोलो डांस क्वीन भी चुनी गई।

करवाचौथ क्वीन का प्रथम खिताब कोमल जी को चुना गया ।

द्वितीय खिताब रितु अग्रवाल जी को को चुना गया ।

करवा चौथ स्मार्ट लुकिंग मैं प्रीति मित्तल जी को चुना गया।

पंचलुटी विनर श्वेता शर्मा जी रही।

सोलो डांस क्वीन का खिताब गुंजन खंडेलवाल जी को चुना गया।

द्वितीय रुबी गुप्ता जी ,।

3) रेखा शर्मा जी को चुना सभी बहनों को उपहार दिया गया ।

कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अतिथियों को पौधे भेंट किए गए मुख्य अतिथि मंजु शर्मा समाजसेवी रही कार्यक्रम की संस्थापक (अध्यक्ष) बबिता गोयल और महिला बिंग ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ  दिवाली महोत्सव भी मनाया गया।बबीता गोयल संस्थापक(अध्यक्ष) दिनांक 6 -11 -2023 आगरा। वैष्णो सेवा समिति की महिला इकाई द्वारा सोमवार को अतिथिवन वाटर वर्क्स आगरा में करवा चौथ का कार्यक्रम रखा गया।

#कार्यक्रम का संचालन कविता अरोरा जी ने किया कार्यक्रम संयोजक लवी गोयल एवं निधि अग्रवाल जी,कविता अरोरा जी रही।

कार्यकारिणी, मीना गर्ग, श्वेता शर्मा शिल्पी,पूनम, अंजुल, शशी,अंशु, रजनी, शैलजा,रिया, श्रुति, प्रमिला,रूची,रेखा,गीता,पूजा,बबिता, रुबी, गुंजन, रेखा,दुर्गेश,अनीता,रेनू ,गुंजन ,मनीषाअग्रवाल,आभा गौतम, तृप्ति अग्रवाल, शिल्पी संगीता, रेखा,श्रुति,,श्वेता शर्मा, रेखा सोलंकी, ललिता, निशा शर्मा आदि सभी पदाधिकारी शामिल रहे।

बबीता गोयल संस्थापक(अध्यक्ष) दिनांक 6 -11 -2023 आगरा। वैष्णो सेवा समिति की महिला इकाई द्वारा सोमवार को अतिथिवन वाटर वर्क्स आगरा में करवा चौथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस पर सुहागिनों ने सुंदर-सुंदर परिधान पहनकर आईऔर उन्होंने गरबा ,डांडिया, और सोलो डांस भी किया इसके अलावा तंबोला और कई आकर्षक गेम खेले गए और करवा चौथ और सोलो डांस क्वीन भी चुनी गई करवाचौथ क्वीन का प्रथम खिताब कोमल जी को चुना गया द्वितीय खिताब रितु अग्रवाल जी को को चुना गया करवा चौथ स्मार्ट लुकिंग मैं प्रीति मित्तल जी को चुना गया पंचलुटी विनर श्वेता शर्मा जी रही सोलो डांस क्वीन का खिताब गुंजन खंडेलवाल जी को चुना गया द्वितीय रुबी गुप्ता जी ,3) रेखा शर्मा जी को चुना सभी बहनों को उपहार दिया गया कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अतिथियों को पौधे भेंट किए गए मुख्य अतिथि मंजु शर्मा समाजसेवी रही कार्यक्रम की संस्थापक (अध्यक्ष) बबिता गोयल और महिला बिंग ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया #कार्यक्रम का संचालन कविता अरोरा जी ने किया कार्यक्रम संयोजक लवी गोयल एवं निधि अग्रवाल जी,कविता अरोरा जी रही। कार्यकारिणी, मीना गर्ग, श्वेता शर्मा शिल्पी,पूनम, अंजुल, शशी,अंशु, रजनी, शैलजा,रिया, श्रुति, प्रमिला,रूची,रेखा,गीता,पूजा,बबिता, रुबी, गुंजन, रेखा,दुर्गेश,अनीता,रेनू ,गुंजन ,मनीषाअग्रवाल,आभा गौतम, तृप्ति अग्रवाल, शिल्पी संगीता, रेखा,श्रुति,,श्वेता शर्मा, रेखा सोलंकी, ललिता, निशा शर्मा आदि सभी पदाधिकारी शामिल रहे

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    राष्ट्रीय युवा वाहिनी ने नापाक के खिलाफ किया कैंडल मार्च एवं फूंका पुतला

    अर्जुन रौतेला संवादाता। पर्यटन स्थल पहलगाम में विगत दिनों आतंकवादियों द्वारा निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसाई गई उसके विरोध में आज राष्ट्रीय युवा वाहिनी के संगठन मंत्री विनोद जादौन एवं…

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए श्री चंपालाल बोधरा

    Textile & Garment Committee – CAIT —————— जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की घोर निंदा करते हैं। पहलगाम में हुआ आंतकी हमला हम सभी देशवासियों को…

    Leave a Reply