
आगरा संवादाता- अर्जुन रौतेला। दीपावली त्यौहार के आगमन पर शमशाबाद रोड स्थित मारुति फॉरेस्ट सोसायटी में उत्सव भरी शाम।
सोसायटी परिसर में दीपावली पर्व का स्वागत बुधवार को दिवाली मेला का आयोजन कर किया गया। विभिन्न प्रकार के सजावटी आइटम, वस्त्र, क्रॉकरी, हस्त निर्मित वस्तुएं, ग्रह सज्जा सामान एवम और भी भिन्न भिन्न प्रकार के आईटम की स्टॉल निवासियों द्वारा लगाई गईं।
महिलाओं के जज्बों को सलाम
बच्चों के लिए निशुल्क झूले, विभिन्न प्रकार के खेल, मेला का आकर्षण रहे। सोसायटी निवासियों ने डीजे की धुन पर डांस कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। कार्यक्रम स्थल की रंग बिरंगी लाइट सजावट अद्भुत छठा बिखेर रही थी। देर रात तक स्टॉल पर खरीददारी होती रही एवम मेला का भरपूर एन्जॉय बृज रसायन के लजीज चटपटी चाट के साथ लुत्फ लिया।
इनका रहा विशेष योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में सोसाइटी अध्यक्ष नीरज खंडेलवाल, सचिव हरीश दुआ , पूर्व अध्यक्ष हर कृष्ण सिंह सेतिया एवम कार्यकारिणी सदस्यों का सहयोग रहा। विशिष्ठ सहयोग कर्ता अशोक शर्मा, अरुण अग्रवाल, विमल गुप्ता, विशाल गुप्ता, नितिन गर्ग, सचिन सेठी का विशेष सहयोग रहा।





Updated Video