गोवर्धन विधायक ने एस. एन. भरतिया हेल्थकेयर हॉस्पिटल का फीता काटकर किया शुभारंभ।

गोवर्धन विधायक ने एस. एन. भरतिया हेल्थकेयर हॉस्पिटल का फीता काटकर किया शुभारंभ।

 


सोमवार की शाम को रुकमणी विहार, छटीकरा रोड, वृंदावन पर बने एस. एन. भरतिया हेल्थकेयर हॉस्पिटल का शुभारम्भ गोवर्धन विधान सभा के भाजपा विधायक ठा. कारिंदा सिंह ने फीता काटकर किया। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. ललिता भरतिया ने मुख्य अतिथि के रूप में रहे ठा. कारिंदा सिंह जी को फूलों का बुक्का व स्म्रृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । गोवर्धन विधायक ठा. कारिंदा सिंह ने स्व. डॉ. एन.के.भरतिया के चित्रपट पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।

गोवर्धन विधान सभा के भाजपा विधायक ठा. कारिंदा सिंह ने पूरे हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और इस कार्य के लिए उनकी काफी सराहना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। गोवर्धन विधान सभा के विधायक ठा. कारिंदा सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वृंदावन की इस पावन भूमि पर एक अच्छे चिकित्सालय की आवश्यकता थी।

स्व. डॉ. एन.के.भरतिया की स्मृति में उन्हीं के परिवार ने बनवाया और ब्रज की पावन भूमि वृंदावन पर एस. एन. भरतिया हेल्थकेयर हॉस्पिटल बना कर लोगों की स्वास्थ्य सेवा करने के लिए समर्पित कर दिया। मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि यह हॉस्पिटल शीघ्र ही काफी ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में जनता की स्वास्थ्य सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए एस. एन. भरतिया हेल्थकेयर हॉस्पिटल ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था पर खरा उतरेगा । डाक्टर ललिता भरतिया ने मरीजों व उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा अस्पताल 24 घन्टे जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेगा।

डॉ. राहुल भरतिया ने कहा कि यह अस्पताल सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, यहां अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा। डॉक्टर ललिता भरतिया ने बताया कि इस अस्पताल में प्रसूति रोग विशेषज्ञ तथा डॉ. सर्जन के साथ साथ शिशु रोग के चिकित्सक भी उपलब्ध है। साथ ही यहां एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, जनरल वार्ड, आई सी यू, इमरजेंसी सेवा और ऑपरेशन जैसी आदि की उचित व्यवस्था उपलब्ध है। एंबुलेंस की सेवा हर समय उपलब्ध रहेगी ।

नगरवासियों को अपने मरीज का इलाज कराने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। इस मौके पर स्वामी महेशानंद जी महाराज, ठा. कारिंदा सिंह गोवर्धन विधायक, सदर सिंह, दलबीर सिंह, डॉ. उज्ज्वल कुमार भरतिया, डॉ. अंकिता भरतिया, डॉ. ललिता भरतिया( डायरेक्टर ), डॉ. राहुल भरतिया, डॉ. गुलशन, डॉ. करुणा, ओमप्रकाश भरतिया, राज कपूर भरतिया अशोक भरतिया बीना भरतिया, निकिता राजगरिया, उमंग राजगरिया, प्रमोद खंडेलवाल, सरिका खंडेलवाल, मंजू शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर विष्णु कुमार।
चैनल से जुड़ने , खबरों व विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें ।
मो. न. 8279987958

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वी जन्म जयंती पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी

    सूरत शहर कांग्रेस द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित सूरत, 14 अप्रैल – भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं…

    सी ए आई टी ने भारत सरकार से अंतरिम एक्सपोर्ट संरक्षण योजना बनाने की मांग श्री चंपालाल बोधरा राष्ट्रीय अध्यक्ष

    सूरत- बने भारत का ग्लोबल सिंथेटिक्स गारमेंट हब :- CAIT ने सरकार से अंतरिम एक्सपोर्ट सरंक्षण योजना बनाने की माँग की :- चम्पालाल बोथरा ———————————- कन्फ़ेड्रेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स…

    Leave a Reply