उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क बेल्ट बनाने वाले के बेटे ने इंस्टाग्राम पर कमला नगर निवासी कोल्ड स्टोरेज स्वामी की बेटी को फंसा लिया. बहला-फुसलाकर उसे 19 को अगवा कर ले गया. पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया.
आरोपित भी हिरासत में है. एक साल पहले भी आरोपित लड़की को अगवा करके ले गया था. उस समय वह नाबालिग थी. कमला नगर थाने तक मामला आया था. पुलिस ने मुकदमा न लिखकर समझौता करा दिया था. दूसरी बार घटना होने पर मुकदमा लिखा गया.
कमला नगर थाने में युवती के बाबा ने मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमे में अछनेरा निवासी फुरकान उसके पिता सलीम और भाई को आरोपित किया गया है. युवती 19 साल की है. दूसरे प्रदेश में पढ़ाई कर रही है. छुट्टी में घर आई थी. शाम को अचानक लापता हो गई. घरवालों ने पहले अपने स्तर से तलाशा जब नहीं मिली तो पुलिस को बताया. पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा लिखा. आरोपित युवती को अपने साथ दिल्ली ले गया था. इंस्पेक्टर कमला नगर आनंद वीर सिंह ने बताया कि आरोपित हिरासत में है. युवती को उसके घरवालों ने पुलिस की मदद से खोजा. युवती के बयान दर्ज कराये जायेंगे।
पहले जाता जेल तो नहीं होती घटना करीब एक साल पहले भी आरोपित फुरकान कोल्ड स्टोरेज स्वामी की बेटी को अगवा करके ले गया था. उस समय कमला नगर थाना पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा. मामले में समझौता करा दिया. उस समय मुकदमा दर्ज किया गया होता तो दोबारा घटना नहीं होती. उस समय लड़की नाबालिग थी. 18 साल की नहीं हुई थी. पोक्सो एक्ट भी लगता. लड़की अब बालिग हो चुकी है. उसके बयान इस केस में अहम हैं. सोशल मीडिया पर घटना वायरल हो रही है. घटना को लव जेहाद से जोड़ा जा रहा है.
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद