खिदमत वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित अब्राहम प्ले स्कूल का वार्षिक उत्सव का आयोजन यूथ हॉस्टल में किया गया
वार्षिक उत्सव में हुए कार्यक्रम में नित्य जादूगर का शो गायन एवं लघु नाटक पेश किए गए जिसमें मोबाइल न चलने का संदेश समाज को दिया गया और एक विभिन्नता में एकता का संदेश भी नाटक के माध्यम से दिया गया
प्रोग्राम की मुख्य अतिथि आचार्य निर्मला शर्मा रही तथा विशिष्ट अतिथि जादूगर एस कुमार श्रीवास्तव बिना सिंह मधु सक्सेना शगुफ्ता जी चेतन पाठक जगन प्रसाद तहगरीया अनिल शर्मा जी फैजल खान अयान खान वर्षा अग्रवाल और राधा कृष्ण बने आकाश कुशवाहा और मनीष अग्रवाल रहे
कार्यक्रम का संचालन प्रवेश कबीर द्वारा किया गया तथा सबको सर्टिफिकेट वह मेडल पहनकर सम्मानित किया गया
समस्त स्टाफ का पूरा सहयोग रहा जिसमें उषा डेनियल जी पूजा अग्रवाल अंजलि अग्रवाल प्रीति सिंह जी रही अंत में स्कूल की संचालिका रीना जाफरी ने सबका तहे दिल से शुक्रिया अदा किया
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद